Guinness Book of World Record : प्रयागराज में एक लाख से अधिक लोगों ने साथ पढ़ी हनुमान चालीसा

हनुमान चालीसा का पाठ रात करीब 1130 बजे शुरू हुआ। छह मिनट में एक पाठ पूरा हुआ। सबने मिलकर हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ किया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2020 12:35 PM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2020 05:11 PM (IST)
Guinness Book of World Record : प्रयागराज में एक लाख से अधिक लोगों ने साथ पढ़ी हनुमान चालीसा
Guinness Book of World Record : प्रयागराज में एक लाख से अधिक लोगों ने साथ पढ़ी हनुमान चालीसा

प्रयागराज,जेएनएन।  कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी से जूझ रहे दुनियाभर के लोगों को अध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत करने के लिए शनिवार को 50 से अधिक देशों के करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का ऑनलाइन पाठ किया। यह पहल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड  में भी दर्ज हो गई है।

अमेरिका की सिलिकॉनविंड्रा नामक संस्‍था ने किया आयोजन

अमेरिका की सिलिकॉनविंड्रा नामक संस्था ने योगगुरु स्वामी आनंद गिरि के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया था। रात 8:30 बजे से जूम एप के जरिए सारे देशों के लोग जुड़ते गए। पचास से अधिक देशों के करीब एक लाख भक्‍तों ने हनुमान चालिसा का पाठ किया। 

मानसिक शक्ति प्रदान करने का अध्यात्मिक आंदोलन

हनुमान चालीसा का पाठ रात करीब 11:30 बजे शुरू हुआ। छह मिनट में एक पाठ पूरा हुआ। सबने मिलकर हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ किया। पाठ से जुड़े केंद्रीय गृहराज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि यह लोगों को मानसिक शक्ति प्रदान करने का अध्यात्मिक आंदोलन है। इससे लोगों का आत्‍मबल बढता हैं।

दुनिया को हनुमान चालीसा पाठ के माध्यम से दैवीय कवच दिया

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उम्मीद जताई कि सनातनी संस्कार से जुड़कर दुनिया जल्द कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त कर लेगी। योग गुरु स्वामी आनंद गिरि का कहना है कि कोरोना महामारी से जूझ रही दुनिया को हनुमान चालीसा पाठ के माध्यम से दैवीय कवच दिया गया है। हनुमान जी समस्त कष्ट जल्द दूर करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम संयोजन आनंद कुचिभोटला को शुभकामनाएं दीं।

chat bot
आपका साथी