इस मोबाइल नंबर पर कॉल करें, बच सकती है आपकी गाढ़ी कमाई की रकम Prayagraj News

साइबर क्राइम सेल के मोबाइल नंबर पर कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी की शिकायत कर सकता है। जल्दी सूचना मिलने पर रकम वापस कराने में सहूलियत होती है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 09:51 AM (IST)
इस मोबाइल नंबर पर कॉल करें, बच सकती है आपकी गाढ़ी कमाई की रकम Prayagraj News
इस मोबाइल नंबर पर कॉल करें, बच सकती है आपकी गाढ़ी कमाई की रकम Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। ऑनलाइन शॉपिंग के साथ साइबर क्राइम भी बढ़ा है। अगर आप भी साइबर क्राइम का शिकार होते हैं तो बस एक कॉल करें। आपकी गाढ़ी कमाई बच सकती है। बशर्ते, धोखाधड़ी की जितनी जल्दी शिकायत करेंगे, उतनी ज्यादा संभावना पैसा वापस मिलने की रहेगी। ऐसी ही कुछ व्यवस्था पुलिस ने की है ताकि लोग साइबर शातिरों के जाल से बच सकें।

पुलिस ने जारी किया शिकायत नंबर

9454405263

लॉकडाउन में बढ गए हैं साइबर क्राइम के मामले

लॉकडाउन में लोग ऑनलाइन खरीदारी और पैसा ट्रांसफर करने के लिए मोबाइल एप का सहारा ले रहे हैं। तकनीक के सहारे साइबर शातिर आए दिन लोगों को निशाना बनाकर खाते से गाढ़ी कमाई गायब कर देते हैं। जिले में रोजाना करीब पांच ऐसे मुकदमे दर्ज होते हैं।

खाते से साइ‍बर रकम उडाएं तो इस नंबर पर करें काॅल

साइबर क्राइम के बढ़ते मामले को देखते हुए क्राइम ब्रांच की साइबर क्राइम सेल की ओर से शिकायत नंबर 9454405263 जारी किया है। इस मोबाइल नंबर पर खाते से रकम गायब होने पर कोई भी व्यक्ति कॉल कर सकता है। उसकी तुरंत मदद की जाएगी। एसपी क्राइम  आशुतोष मिश्र ने बताया कि साइबर क्राइम सेल के मोबाइल नंबर पर कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी की शिकायत कर सकता है। जल्दी सूचना मिलने पर रकम वापस कराने में सहूलियत होती है। अब तक कई लोगों के पैसे वापस कराए जा चुके हैं।

धोखाधड़ी कर खाते से उड़ाई रकम

साइबर शातिरों ने अब दीपक द्विवेदी और कृष्ण कुमार सिंह को निशाना बनाया है। कृष्ण कुमार के खाते से करीब 50 हजार और दीपक के खाते से सात हजार रुपये उड़ा दिए। भुक्तभोगियों ने सिविल लाइंस थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी