प्रयागराज की विशेष अदालत में ओम प्रकाश राजभर का समर्पण, राजबब्बर की गिरफ्तारी होगी

उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में समर्पण कर दिया। हालांकि राज बब्बर पेश नहीं हुए।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 06:01 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 06:01 PM (IST)
प्रयागराज की विशेष अदालत में ओम प्रकाश राजभर का समर्पण, राजबब्बर की गिरफ्तारी होगी
प्रयागराज की विशेष अदालत में ओम प्रकाश राजभर का समर्पण, राजबब्बर की गिरफ्तारी होगी

प्रयागराज (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में समर्पण कर दिया। हालांकि कुछ ही देर में उन्हें रिहाई भी मिल गई। वाराणसी के 2010 के एक मामले ने स्पेशल कोर्ट ने राजभर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। समर्पण के बाद कोर्ट ने गैर जमानती वारंट निरस्त कर ओम प्रकाश राजभर की रिहाई का आदेश दिया।

 राजबब्बर को गिरफ्तार करने का आदेश

उल्लेखनीय है कि एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर की गिरफ्तारी का आदेश जारी कर रखा है। राजबब्बर पर 1996 में पोलिंग बूथ में घुसकर मतदान अधिकारी से मारपीट का आरोप है। स्पेशल कोर्ट में मामला ट्रांसफर होने के बाद समन जारी किया गया था, लेकिन राज बब्बर अदालत में हाज़िर नहीं हुए। नाराज़ कोर्ट ने मंगलवार को राज बब्बर की गिरफ्तारी का गैर जमानती वारेंट जारी कर उन्हें कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया।

chat bot
आपका साथी