करछना सीएचसी के डॉक्टर लिख रहे बाहर की दवा Prayagraj News

इस पर सीएमओ ने अधीक्षक को निर्देशित किया कि वह ऐसे डॉक्टरों को चिह्नित करें कि कौन बाहर की दवा लिख रहा है। ऐसे डॉक्टरों पर कार्रवाई कर सूची उपलब्ध कराएं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 08 Aug 2019 06:14 PM (IST) Updated:Thu, 08 Aug 2019 06:14 PM (IST)
करछना सीएचसी के डॉक्टर लिख रहे बाहर की दवा Prayagraj News
करछना सीएचसी के डॉक्टर लिख रहे बाहर की दवा Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन : सिर्फ बड़े सरकारी अस्पतालों में ही नहीं बल्कि गांवों में स्थित सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पर भी बाहर की दवा लिखी जाती है। यह हकीकत सीएमओ ने तब देखी जब वह करछना सीएचसी पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे।

सीएमओ जब सीएचसी पर निरीक्षण के लिए पहुंचे तो मरीज बाहर की दवा खरीद कर ला रहे थे। पूछने पर बताया कि यह दवा अस्पताल के ही डॉक्टर ने लिखी है। इस पर सीएमओ ने अधीक्षक को निर्देशित किया कि वह ऐसे डॉक्टरों को चिह्नित करें कि कौन बाहर की दवा लिख रहा है। ऐसे डॉक्टरों पर कार्रवाई कर सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने मरीज को अस्पताल की दवा दिए जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में जलभराव भी मिला। चीफ फार्मासिस्ट को आदेशित किया गया कि बेकार वस्तुओं को अस्पताल के हटवाया जाय। सीएमओ ने  एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं की बैठक में राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा भी की।

भरवाए जा रहे फार्म:

23 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत फार्म भरवाया जा रहा है। इसके द्वारा गर्भवती महिलाओं के पोषण के लिये तीन किस्तों में नियमानुसार पांच हजार रुपये सहायता राशि के तौर पर दी जाती है। यह राशि सिर्फ उन्हीं महिलाओं के लिए है जो पहली बार गर्भवती होती हैं।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी