Coronavirus से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी हांगलू के खिलाफ जांच लटकी Prayagraj News

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू के खिलाफ जांच कर रही केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की कमेटी अब तक तीन बार प्रयागराज में आ चुकी है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 02:24 PM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 02:24 PM (IST)
Coronavirus से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी हांगलू के खिलाफ जांच लटकी Prayagraj News
Coronavirus से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी हांगलू के खिलाफ जांच लटकी Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) के पूर्व कुलपति प्रोफेसर रतन लाल हांगलू के खिलाफ वित्तीय, प्रशासनिक एवं अकादमिक अनियमितताओं के आरोपों की जांच प्रक्रिया भी लॉकडाउन के चलते थम गई है। वैसे तो कमेटी को एक माह में जांच पूरी करनी थी लेकिन यह समय सीमा बीत चुकी है। अब कोरोना वायरस के चलते जांच प्रक्रिया और लंबी खिंचती नजर आ रही है।

कुलपति पर लगे आरोप की जांच के लिए तीन बार मंत्रालय की आ चुकी है टीम

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू के खिलाफ जांच कर रही केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की कमेटी अब तक तीन बार प्रयागराज में आ चुकी है। पहली बार जब जांच कमेटी आई थी तो कमेटी के चेयरमैन प्रो. नागेश्वर राव कुलपति कार्यालय में शिकायत प्रकोष्ठ खुलवाने के निर्देश दे गए थे। प्रकोष्ठ में प्रो. हांगलू के खिलाफ 50 से अधिक शिकायत दर्ज कराई थी। दूसरी बार कमेटी के सदस्य आए तो इविवि प्रशासन ने शिकायतों का पुलिंदा सौंप दिया। कमेटी शिकायतों से संबंधित फाइलें साथ ले गई थी। तीसरी बार 13 एवं 14 मार्च को इविवि के गेस्ट हाउस में सुनवाई की और कुल 68 लोगों से मुलाकात की। कमेटी को प्रो. हांगलू के खिलाफ 123 फाइलें सौंपी जिसे साथ ले गई और स्क्रीनिंग की।

इस पर भी डालें नजर

03 बार प्रयागराज आ चुकी है जांच कमेटी अब तक

24 अप्रैल को प्रस्तावित दौरा भी कोरोना के चलते टला।

कमेटी के सदस्यों को आखिरी बार 24 अप्रैल को प्रयागराज आना था

कमेटी के सदस्यों को आखिरी बार 24 अप्रैल को आकर कुछ चुनिंदा शिकायतों की सुनवाई करनी थी। अब कमेटी के सदस्य अप्रैल के बाद ही आएंगे और इसके बाद मंत्रालय को जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

chat bot
आपका साथी