Initiation Ceremony of IIIT : प्रयागराज में 403 मेधावियों को उपाधि से अलंकृत किया जाएगा, ऑनलाइन होगा आयोजन

Initiation Ceremony of IIIT इलाहाबाद आइआइआइटी का दीक्षांत समारोह आज ऑनलाइन मोड में आयोजित होगा। समारोह में इसरो के अध्यक्ष डॉ. के. सिवान मुख्‍य अतिथि होंगे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 08:12 AM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 08:12 AM (IST)
Initiation Ceremony of IIIT  : प्रयागराज में 403 मेधावियों को उपाधि से अलंकृत किया जाएगा, ऑनलाइन होगा आयोजन
Initiation Ceremony of IIIT : प्रयागराज में 403 मेधावियों को उपाधि से अलंकृत किया जाएगा, ऑनलाइन होगा आयोजन

प्रयागराज, जेएनएन। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआइटी) का 15वां दीक्षा समारोह आज होगा। हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण काल में यह ऑनलाइन मोड में होगा। सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होने वाले दीक्षा समारोह में संस्थान के 403 छात्र-छात्राओं को विभिन्न उपाधियां व 10 मेधावियों को पीएचडी की उपाधि से अलंकृत किया जाएगा। बीटेक आइटी के वैभव श्रीवास्तव को प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल दिया जाएगा।

समारोह में इसरो के अध्यक्ष डॉ. के सिवान मौजूद रहेंगे

संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी पंकज मिश्र के अनुसार समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डॉ. के सिवान होंगे। अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो. पी नागभूषण करेंगे। संस्थान की ओर से बीटेक, एमटेक, एमबीए-आइटी के वर्ष 2016 के प्रत्येक तीन सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से नवाजा जाएगा।

ये छात्र-छात्राएं होंगे सम्‍मानित

इसके अलावा कुल 10 छात्र-छात्राओं ऋचा आनंद, राजेश माहुले, रजनीश कुमार, अमृत पाल, अंजली गौतम, भर्तुहरि पांडिया, नेहा मिश्रा, विवेक कुमार सिंह, शिशु पाल कुमार तथा राजेश कुमार झा को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जायेगी। बीटेक आइटी के वैभव श्रीवास्तव को दो स्वर्ण पदक दिया जाएगा।

शोभायात्रा भी निकाली जाएगी

इसके पूर्व शोभायात्रा सुबह साढ़े दस बजे संस्थान के सभागार में पहुंचेगी। मुख्य अतिथि का दीक्षांत भाषण 11 बजे से प्रारंभ होगा। सवा ग्यारह बजे से मेधावियों को ई-मेडल और ई-डिग्री प्रदान की जाएगी। समापन 12.30 बजे होगा। शोभायात्रा में संस्थान के निदेशक, सभी डीन, सीनेट के सभी सदस्य, रजिस्ट्रार और सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।

chat bot
आपका साथी