विश्‍व हिंदू परिषद के संस्थापक सदस्‍य स्व. हरिहर प्रसाद दुबे का अस्थि कलश आज लाया जाएगा प्रयागराज

विश्‍व‍ हिंदू परिषद के संस्‍थापक सदस्‍यों में से एक हरिहर प्रसाद दुबे प्रयागराज के मुंडेरा के रहने वाले थे। उनका लखनऊ में निधन हुआ। आज उनका अस्थि कलश प्रयागराज लाया जाएगा। हरिहर प्रसाद दुबे भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज दुबे के बड़े भाई थे। ।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 01:21 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 04:34 PM (IST)
विश्‍व हिंदू परिषद के संस्थापक सदस्‍य स्व. हरिहर प्रसाद दुबे का अस्थि कलश आज लाया जाएगा प्रयागराज
विश्‍व‍ हिंदू परिषद के संस्‍थापक सदस्‍यों में शामिल हरिहर प्रसाद दुबे का अस्थि कलश आज लाया जाएगा।

प्रयागराज, जेएनएन। विश्व हिंदू परिषद के संस्थापक सदस्यों में शामिल हरिहर प्रसाद दुबे का निधन पिछले दिनों लखनऊ में हो गया था। आज बुधवार को उनका अस्थि कलश पैतृक निवास प्रयागराज के मुंडेरा मोहल्‍ले में दोपहर बाद लाया जाएगा। यहां से बेगम सराय घाट ले जाकर गंगा नदी में अस्थि विसर्जित की जाएगी।

प्रयागराज के भाजपा नेता शिवेंद्र मिश्र ने बताया कि हरिहर प्रसाद दुबे भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज दुबे के बड़े भाई थे। उन्हें प्रयागराज सेवा समिति के सदस्यों ने भी श्रद्धांजलि दी है। श्रद्धांजलि सभा में पं. धर्मराज पांडेय, तीर्थराज पांडेय, केसी पांडेय, अनुपमा पांडेय, सुरेंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

दिवंगत स्वयंसेवकों व प्रचारकों को दी श्रद्धांजलि

कोरोना वायरस महामारी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारकों समेत कुल 13 स्वयं सेवक काल कवलित हो गए हैं। संगठन की ओर से ऑनलाइन बैठक कर श्रद्धांजलि दी गई। इनमें भाजपा के सह संगठन मंत्री भवानी सिंह, प्रांत के सह गो सेवा प्रमुख अनिल को भी नमन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र शारीरिक प्रमुख गजेंद्र सिंह, प्रांत प्रचारक मुनीष, अखिल भारतीय गो सेवा प्रमुख अजीत महापात्र, प्रांत प्रचारक रमेश, महेश चंद्र श्रीवास्तव, मुरली पाल, अरविंद, राम कुमार, डॉ. राकेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

अंत्येष्टि के लिए निर्धारित धन मुहैया कराने की मांग

जनहित संघर्ष समिति के सदस्यों ने कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की अंत्येष्टि के लिए शासन की ओर से निर्धारित धन उपलब्ध कराने की मांग की है। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि जो रकम तय की गई है उससे कम राशि निगम की ओर से दी जा रही है। स्थानीय प्रशासन को भी चाहिए कि वह इस प्रकरण को गंभीरता से लें। विरोध जताने वालों में अभिलाष केसरवानी, शलभ पांडेय, रश्मि जायसवाल, कुलदीप चौरसिया, रवि शुक्ला, भाई लाल, सुमित केसरवानी, सचिन गुप्ता, श्रेयांश भार्गव आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी