शुआट्स कुलपति पर कस रहा मनी लांड्रिंग का शिकंजा

मनी लांड्रिंग घोटाले के मामले में शुआट्स कुलपति पर शिकंजा कस रहा है। प्रवर्तन निदेशालय को एक्सिस बैंक के अलावा गबन के कई अन्य मामलों में साक्ष्य मिले हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 26 Jan 2019 03:25 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jan 2019 03:25 PM (IST)
शुआट्स कुलपति पर कस रहा मनी लांड्रिंग का शिकंजा
शुआट्स कुलपति पर कस रहा मनी लांड्रिंग का शिकंजा

श्रीनारायण मिश्र, प्रयागराज : धोखाधड़ी, गबन और आय से अधिक संपत्ति के आरोपों से जूझ रहे शुआट्स (सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज) कुलपति के खिलाफ मनी लांड्रिंग का शिकंजा कसता जा रहा है। जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)को एक्सिस बैंक घोटाले के अलावा कई अन्य गबन के भी साक्ष्य मिले हैं। शुरूआत में भले ही ईडी ने कुलपति को नोटिस नहीं दिया था, लेकिन अब कुलपति समेत अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमों का विवरण पुलिस से मांगा है।

24 करोड़ रुपये का सामने आया था घोटाला

शुआट्स के सिविल लाइंस स्थित एक्सिस बैंक शाखा में हुए करीब 24 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद वर्ष 2017 में हाईकोर्ट के आदेश पर क्राइम ब्रांच ने जांच की थी। जांच में शुआट्स के कुलपति आरबी लाल, उनके भाइयों व संस्थान के अधिकारियों के पास आय से अधिक संपत्ति होने की बात सामने आई थी। इसके बाद एसपी क्राइम ने यह केस ईडी को हस्तांतरित करने की मांग की थी। भाजपा नेता दिवाकर त्रिपाठी ने मनी लांड्रिंग का आरोप भी लगाया था। ऐसे में ईडी ने जून 2018 के अंतिम सप्ताह में इस मामले से जुड़े लोगों के खिलाफ नोटिस जारी कर दी थी। सभी से उनकी संपत्ति का विवरण मांगा गया था।

जांच में कई हैरतंगेज तथ्य सामने आए

तब से अब तक हुई जांच में कई हैरतंगेज तथ्य सामने आए हैं। ईडी की जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि एक्सिस बैंक में हुए घोटाले के अलावा कई अन्य बड़े गबन के तथ्य भी सामने आए हैं। इसलिए ईडी ने अब कुलपति आरबी लाल, उनके भाइयों व अन्य के खिलाफ अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर आरबी लाल व उनके सभी सहयोगियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों का विवरण मांगा है। हालांकि अभी पुलिस ने यह विवरण जांच से जुड़े अधिकारियों को उपलब्ध नहीं कराया है।

ईडी ने पहले इन्हेें दी थी नोटिस

- एसबी लाल, पूर्व प्रतिकुलपति

- रॉबिन एल प्रसाद, रजिस्ट्रार

- स्टीफन दास, डायरेक्टर एजूकेशन एंड ट्रेनिंग

- बर्नवास एल लाल, फाइनेंस कंट्रोलर

- अजय डेविड, डिप्टी फाइनेंस कंट्रोलर

- रमाकांत दुबे, पूर्व पीआरओ

- राजेश कुमार, क्लर्क फाइनेंस विभाग

- अनिल छत्री, क्लर्क फाइनेंस विभाग

- संदीप खन्ना, क्लर्क एकाउंटेंट  विभाग

- संजय वर्मा, क्लर्क एकाउंटेंट विभाग

- एडविन सिंह, आउटसाइडर

- भोले सिंह, पीआरओ।

एसएसपी ने कहा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने कहा कि हम प्रवर्तन निदेशालय की जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। शुआट्स के खिलाफ चल रही ईडी की जांच के संबंध में जिन आपराधिक मुकदमों का विवरण मांगा गया है। वह शीघ्र ही उपलब्ध करा दिया जाएगा।

कहते हैं भाजपा नेता

भाजपा नेता और शिकायतकर्ता दिवाकर त्रिपाठी कहते हैं कि शुआट्स में कुलपति व अन्य ने मिलकर बड़े पैमाने पर आर्थिक धांधली की है। इसकी जांच बेहद ईमानदारी से की जानी चाहिए, जिससे कालेधन पर लगाम लगे और यह संस्था भी मुक्त हो सके।

chat bot
आपका साथी