श्रमिक कामगारों की बेटियों के लिए खुशखबरी, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट उत्‍तीर्ण करने पर मिलेगा यह तोहफा

कामगार श्रमिकों की बेटियों को सरकार उपहार में सरकार की ओर से साइकिल दी जाएगी। हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्‍तीर्ण करने वाली श्रमिक कामगारों की बेटियों को यह तोहफा मिलेगा। इसके लिए प्रयागराज में श्रम विभाग ने ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 02:07 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 03:13 PM (IST)
श्रमिक कामगारों की बेटियों के लिए खुशखबरी, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट उत्‍तीर्ण करने पर मिलेगा यह तोहफा
प्रयागराज में श्रम विभाग ने कामगारों की हाईस्‍कूल व इंटरमीडिएट उत्‍तीर्ण बेटियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। पंजीकृत श्रमिकों के बेटे-बेटियों की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति का प्रावधान है। वहीं अब श्रमिकों की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास बेटियों को साइकिल का तोहफा भी मिलेगा। इससे वह आसानी से स्कूल और कॉलेज जा सकेंगी। इसके लिए श्रम विभाग ने आवेदन मांगे हैं, जो ऑफलाइन लिए जाएंगे। हालांकि, आवेदन जमा करने के लिए अंतिम तिथि का निर्धारण नहीं किया गया है।

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना भी दे रही लाभ

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत श्रमिकों के बेटे-बेटियों की पढ़ाई के लिए हर महीने छात्रवृत्ति (वजीफा) दी जाती है। यह लाभ पहली कक्षा की पढ़ाई से लेकर रिसर्च करने तक उन्हें मिलता है। पहली कक्षा में पढऩे वाले बच्चों को हर महीने डेढ़ सौ, स्नातकोत्तर करने वाले विद्याॢथयों को दो हजार, मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को आठ हजार और रिसर्च स्कॉलर को हर महीने 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है।

इस शर्त को भी पूरा करना होगा

शर्त यह है कि 50 फीसद उपस्थिति होनी चाहिए। स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को 25 वर्ष और मेडिकल एवं इंजीनियरिंग करने वाले छात्र-छात्राओं को वजीफा 35 वर्ष तक ही मिलेगा। इस योजना के तहत इस वर्ष से हाईस्कूल और इंटर पास बेटियों को 35 सौ रुपये की साइकिल देने का भी प्रावधान किया गया है। छात्रवृत्ति छह-छह महीने पर एकमुश्त मिलती है।

आवेदन के लिए लगाने होंगे प्रमाण पत्र

श्रम विभाग ने जो आफलाइन आवेदन मांगे हैं, उसमें पिछली कक्षा में उत्तीर्ण और अगली कक्षा में प्रवेश का प्रमाण पत्र लगाना होगा। सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने पर प्रधानाचार्य और प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करने पर बीएसए अथवा डीआइओएस से सत्यापित कराकर जमा करना होगा।

बोले, सहायक श्रम आयुक्‍त
सहायक श्रम आयुक्त गौतम गिरि कहते हैं कि आवेदन के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। योजना का लाभ सभी पात्र आवेदकों को मिलेगा।
 

chat bot
आपका साथी