सोने के रेट में कमी और चांदी में वृद्धि, सराफा बाजार में कीमत में उतार-चढ़ाव हो रहा है

Gold and Silver Price 20 दिसंबर को सोने का रेट 49400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का मूल्य 62700 रुपये किलो मंगलवार 21 दिसंबर को सोने का रेट 49300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 63300 रुपये किलो था।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 26 Dec 2021 09:40 AM (IST) Updated:Sun, 26 Dec 2021 09:40 AM (IST)
सोने के रेट में कमी और चांदी में वृद्धि, सराफा बाजार में कीमत में उतार-चढ़ाव हो रहा है
सराफा बाजार में सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। सोने और चांदी की कीमताें में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को सोने के रेट में कमी हुई, जबकि चांदी के दाम में वृद्धि दर्ज हुई। सोने के रेट में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी हुई और चांदी के रेट में 200 रुपये किलो की वृद्धि हुई। सोने का रेट 49200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 63500 रुपये किलो हो गया। शुक्रवार को सोने का रेट 49300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 63250 रुपये किलो था। आज रविवार को सराफा बाजार बंद रहेगा।

सोमवार 20 दिसंबर को सोने का रेट 49400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का मूल्य 62700 रुपये किलो, मंगलवार 21 दिसंबर को सोने का रेट 49300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 63300 रुपये किलो था। बुधवार 22 दिसंबर को सोने का रेट 49250 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी का दाम 63200 रुपये किलो, गुरुवार 23 दिसंबर को सोने का रेट 49250 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 63300 रुपये किलो था।

पिछले सप्ताह में सोमवार को सोने का दाम 49250 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 62300 रुपये किलो, मंगलवार को सोने का रेट 49200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 62200 रुपये किलो और बुधवार को सोने का रेट 49200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 62450 रुपये किलो थी। गुरुवार को सोने का रेट 49250 और चांदी का दाम 62350 रुपये किलो, शुक्रवार को सोने का रेट 49450 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 63500 रुपये किलो, शनिवार को सोने का रेट 49750 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 63400 रुपये किलो था।

महीने के पहले पखवारा में इन धातुओं का कितना रेट था, आप भी जानें। सोमवार छह दिसंबर को सोने का रेट 49400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 63000 रुपये किलो, मंगलवार सात दिसंबर को सोने का रेट 49300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 63000 रुपये किलो, बुधवार आठ दिसंबर को सोने का रेट 49400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 63400 रुपये किलो थी। गुरुवार नौ दिसंबर को सोने का रेट 49200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 63000 रुपये किलो, शुक्रवार 10 दिसंबर को सोने का दाम 49100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 63300 रुपये किलो और शनिवार 11 दिसंबर को सोने का रेट 49250 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 62350 रुपये किलो थी।

chat bot
आपका साथी