बापू की जयंती पर निरक्षरों को शिक्षा विभाग देगा साक्षर बनाने का तोहफा Prayagraj News

यह शिक्षा विभाग की अनूठी पहल है। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष पर निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए उच्च प्राथमिक स्कूलों के विद्यार्थी प्रतिज्ञा लेंगे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 08:29 AM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 01:00 PM (IST)
बापू की जयंती पर निरक्षरों को शिक्षा विभाग देगा साक्षर बनाने का तोहफा Prayagraj News
बापू की जयंती पर निरक्षरों को शिक्षा विभाग देगा साक्षर बनाने का तोहफा Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। शिक्षा विभाग की ओर से अब निरक्षरों को साक्षर बनाने का बीड़ा उठाया गया है। इसके तहत स्‍कूल के छात्र निरक्षराें को शिक्षित बनाएंगे। इसके लिए गांधी जयंती के अवसर पर छात्रों को ऐसा करने की प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी।

शिक्षा विभाग की अनूठी पहल

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बेसिक शिक्षा विभाग एक अनूठी पहल करने जा रहा है। इसके तहत समाज के निरक्षरों को साक्षर बनाने की जिम्मेदारी अब उच्च प्राथमिक स्कूलों के विद्यार्थियों के कंधों पर विभाग देने जा रहा है। निरक्षर व्यक्तियों के साथ ही ऐसे विद्यार्थियों को चिह्नित किया जाएगा, जो उन्हें शिक्षित करेंगे। इसका दायित्व प्रधानाध्यापकों पर होगा। इस संबंध में शिक्षा निदेशक (बेसिक) डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश भी जारी कर दिया है। अब इसकी तैयारी भी जोरों पर शुरू हो रही है।

निरक्षरों को साक्षर बनाने की विद्यार्थियों को दिलाई जाएगी प्रतिज्ञा

शिक्षा निदेशक (बेसिक) द्वारा बीएसए को जारी पत्र में कहा गया है कि इस वर्ष गांधी जयंती को '150 वीं जयंती वर्ष' के रूप में मनाया जा रहा है। इस क्रम में दो अक्टूबर को विविध कार्यक्रमों के साथ पठन-पाठन गतिविधियों का आयोजन परिषदीय विद्यालयों में किया जाना है। पठन-पाठन गांधी जी के विचारों, उनके जीवन प्रसंगों आदि से संबंधित साहित्य पर केंद्रित होगा। यही नहीं, प्रौढ़ साक्षरता के मकसद से कक्षा छह से आठ तक के प्रत्येक विद्यार्थी को किसी एक निरक्षर व्यक्ति को साक्षर बनाने की प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी।

निरक्षरों और उन्हें साक्षर बनाने वाले विद्यार्थियों को चिह्नित किया जाएगा

हालांकि, विद्यालय के प्रधानाध्यापक समुदाय, परिवार अथवा आसपास से निरक्षर व्यक्तियों का चिह्नीकरण करेंगे। उन्हें साक्षर बनाने के लिए विद्यार्थियों का भी चयन किया जाएगा। चयन करने के बाद उनकी सूची सूचना पट पर चस्पा कर दी  जाएगी। इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं प्रधानाध्यापकों को आवश्यक निर्देश जारी करने के लिए कहा गया है।

chat bot
आपका साथी