शुक्रवार से लालगोपालगंज स्टेशन पर गंगा-गोमती ट्रेन में यात्री हो सकेंगे सवार

प्रयागराज से लखनऊ जाने वाली गंगा-गोमती ट्रेन शुक्रवार से लालगोपालगंज रेलवे स्‍टेशन पर रुकेगी। कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 05:15 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 05:15 PM (IST)
शुक्रवार से लालगोपालगंज स्टेशन पर गंगा-गोमती ट्रेन में यात्री हो सकेंगे सवार
शुक्रवार से लालगोपालगंज स्टेशन पर गंगा-गोमती ट्रेन में यात्री हो सकेंगे सवार

प्रयागराज : अगर आप लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन से लखनऊ या फिर इलाहाबाद जंक्शन जाना चाहते हैं तो कल यानी शुक्रवार से गंगा-गोमती ट्रेन पर यात्रा कर सकते हैं। जी हां लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन पर गंगा-गोमती एक्सप्रेस का शुक्रवार से दो मिनट का ठहराव किया जाएगा।

 नियमित दो मिनट के ठहराव का उद्घाटन भी शुक्रवार को होगा। कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर स्थानीय रेलवे स्टेशन से गंगा-गोमती ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अगले स्टेशन के लिए रवाना करेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर रेल महकमा के आला अधिकारियों ने स्टेशन का दौरा किया।

कौशांबी सांसद ने की पहल

प्रयागराज और प्रतापगढ़ जनपद की सीमा पर स्थापित लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन से लखनऊ जाने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने प्रयागराज जंक्शन से लखनऊ तक जाने वाली गंगा-गोमती ट्रेन के ठहराव की मांग की थी। शुक्रवार सुबह ट्रेन को यहां स्टापेज के बाद हरी झंडी दिखाकर सांसद आगे के लिए रवाना करेंगे। इस स्टेशन पर गंगा-गोमती ट्रेन का ठहराव दो मिनट का रहेगा।

रेलवे के अधिकारियों ने स्टेशन का किया मुआयना

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी एसआई लल्लन ङ्क्षसह यादव ने बताया कि कौशांबी सांसद विनोद सोनकर के साथ सीनियर डिविजनल अधिकारी संतोष कुमार समेत रेलवे विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल होंगे। इससे पूर्व प्रयागराज जनपद से रेल महकमे के अधिकारियों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंचकर मुआयना किया। विभाग की ओर से स्टेशन परिसर में इसके तहत तैयारियां कर ली गई है। गंगा गोमती ट्रेन के स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ठहराव को लेकर व्यापारियों समेत क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल है।

chat bot
आपका साथी