Lockdown में चार लाख लोगों को मिलेगा मुफ्त में राशन Prayagraj News

राशन के लिए मनरेगा जॉब कार्डधारकों श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों और नगर विकास विभाग में पंजीकृत दिहाड़ी मजदूरों को पंजीकरण संख्या देना होगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 05:57 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 05:57 PM (IST)
Lockdown  में चार लाख लोगों को मिलेगा मुफ्त में राशन Prayagraj News
Lockdown में चार लाख लोगों को मिलेगा मुफ्त में राशन Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। लॉकडाउन के कारण कामकाज बंद होने से लगभग चार लाख लोगों को निश्शुल्क राशन का वितरण किया जाएगा। इन लोगों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल दिया जाएगा। इनमें मनरेगा के लगभग सवा लाख जॉब कार्डधारक तथा श्रम विभाग में पंजीकृत एक लाख 87 हजार श्रमिक और नगर निकायों में पंजीकृत मजदूर भी भी शामिल हैैं। इनके अलावा जिले के 88 हजार अंत्योदय कार्डधारकों को एक माह का मुफ्त में खाद्य सामग्री दी जाएगी।

राशन वितरण के दौरान फिजिकल डिस्टेसिंग का करना होगा पालन

इसके तहत 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल भी दिया जाएगा। डीएसओ दिलीप कुमार ने बताया कि मनरेगा जॉब कार्डधारकों की सूची तैयार हो गई है, जिसमें अभी बढ़ोतरी भी हो सकती है। राशन के लिए मनरेगा जॉब कार्डधारकों, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों और नगर विकास विभाग में पंजीकृत दिहाड़ी मजदूरों को पंजीकरण संख्या देना होगा। एडीएम आपूर्ति जितेंद्र कुशवाहा ने बताया कि राशन वितरण के दौरान कोटेदारों को फिजिकल डिस्टेसिंग के साथ ही कार्डधारकों को हाथ धुलवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारी इसकी मानीटरिंग भी करेंगे। लापरवाही करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

कोरोना को लेकर ये रहेगी सतर्कता

-कोटे की दुकानों पर सैनिटाइजर, साबुन और पानी की व्यवस्था होगी

-हाथ धुलने के बाद ही कार्डधारक ई-पॉश मशीनों मेें लगाएंगे अंगूठा

-फिजिकल डिस्टेसिंग के लिए एक मीटर दूर ही खड़े कराए जाएंगे लोग

-सुबह छह बजे से रात के नौ बजे तक दुकानों पर हो सकेगा वितरण

खास बातें

- 22 सौ राशन की दुकानों पर आज से शुरू होगा खाद्यान्न का वितरण

- 13 आपूर्ति निरीक्षक व चार एआरओ लगाए गए हैैं मॉनीटङ्क्षरग के लिए

- 88 हजार अंत्योदय कार्डधारकों को एक माह का मुफ्त मिलेगा राशन

- 08 लाख लोग जिले में हैैं पात्र गृहस्थी के कार्डधारक

राशन न मिले तो इन नंबरों पर करें कॉल

एडीएम आपूर्ति -9454417812

डीएसओ -7839564631

chat bot
आपका साथी