एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में डूबने लगे परिवार के चार लोग, बचाए गए Prayagraj News

रविवार को कौशांबी में तीर्थ क्षेत्र कड़ा में मां शीतला का दर्शन को आए परिवार के चार सदस्‍य कुबरी गंगा घाट पर स्‍नान करने गए। इसी दौरान चारों डूबने लगे। सभी को बचा लिया गया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 04 Aug 2019 06:30 PM (IST) Updated:Sun, 04 Aug 2019 06:30 PM (IST)
एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में डूबने लगे परिवार के चार लोग, बचाए गए Prayagraj News
एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में डूबने लगे परिवार के चार लोग, बचाए गए Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। कौशांबी जनपद के तीर्थक्षेत्र कड़ा में दर्शन व स्नान के लिए आए एक ही परिवार के चार लोग गंगा नदी में डूबने गले। घाट पर मौजूद गंगा-गोमती सेवा संस्थान के लोगों ने उन्हें डूबते देखा तो वह बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। एक-एक कर चार लोगों को किसी तरह बचाकर किनारे लाया गया। फिर पास के अस्पताल पहुंचाया गया। वहां हालत सही न होने पर तीन को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

फतेहपुर के रहने वाले परिवार के सदस्य तीर्थ क्षेत्र कड़ा दर्शन को आए थे

फतेहपुर जनपद के हब्बू नगर निवासी अनूप कुमार श्रीवास्तव अपनी पत्नी  व बेेटों समेत देवी दर्शन व गंगा स्नान के लिए तीर्थ क्षेत्र कड़ा आए थे। रविवार की पूर्वाह्न करीब 11 बजे वह दर्शन से पूर्व कुबरी घाट पर परिवार के साथ स्नान करने लगे। इसी दौरान अनूप का बेटा शिवम श्रीवास्तव (14) गहरे पानी में डूबने लगा। पास ही स्नान कर रही अनूप की पत्नी अन्नू देवी ने उसे देखा तो वह शिवम को पकडऩे लगी। इस दौरान वह भी गहरे पानी में पहुंच गई और डूबने लगी। दोनों को डूबता देखा अनूप व उनका बड़ा बेटा अमर कुमार उन्हें बचाने के लिए पास पहुंचे, तो वह भी गहरे पानी में डूबने लगे। सभी को डूबता देख वहां स्नान कर रहे लोग शोर मचाने लगे।

गंगा-गोमती सेवा संस्थान के गोताखोर व पीएसी जवानों ने सभी की जान बचाई

गंगा नदी में शोरगुल सुनकर घाट पर मौजूद गंगा-गोमती सेवा संस्थान के गोताखोर व पीएसी के लोगों ने उन्हें बचाने के लिए गंगा नदी में छलांग लगा दिया। डूब रहे परिवार के सभी लोगों को किसी तरह तेज बहाव में पकड़ लिया और बचाकर बाहर ले लाए। संस्थान के अध्यक्ष विनय पांडेय ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से अन्नू देवी, अमर कुमार व शिवम को जिला अस्पातल के लिए रेफर कर दिया गया।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी