पूर्व मंत्री आजम खां के मुकदमे की सुनवाई टली

मामला यह था कि सात अगस्त 2007 को टांडा रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खां ने वाल्मीकि समाज को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। धीरज कुमार की ओर से एफआइआर कराई गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 06:35 AM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 06:35 AM (IST)
पूर्व मंत्री आजम खां के मुकदमे की सुनवाई टली
पूर्व मंत्री आजम खां के मुकदमे की सुनवाई टली

प्रयागराज : पूर्व मंत्री आजम खां के मुकदमे की सुनवाई सोमवार को टल गई। एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट में आजम खां को पेश भी होना था लेकिन वे नहीं आए। मामले की अगली सुनवाई अब तीन नवंबर को होगी। मामला यह था कि सात अगस्त 2007 को टांडा रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खां ने वाल्मीकि समाज को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। धीरज कुमार की ओर से एफआइआर कराई गई थी। मुकदमा अब स्पेशल कोर्ट में चल रहा है। आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे में सुनवाई नहीं

प्रयागराज : विधान सभा चुनाव के दौरान अपना दल के प्रत्याशी इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी पर कायम हुए आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे की सुनवाई टल गई। अगली तारीख 20 दिसंबर मुकर्रर की गई है। मुकदमा एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा है। फैजाबाद के थाना तारुन के तत्कालीन थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने सात फरवरी 2017 को मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि खब्बू 15 गाड़ियों से समर्थकों को लेकर प्रचार कर रहे थे और प्रचार बंद होने के बाद भी पोस्टर लगवा रहे थे। औद्योगिक विकास मंत्री सुरेश राणा बोले, रोजगार बढ़ाने पर है फोकस

प्रयागराज : प्रदेश के गन्ना व औद्योगिक विकास मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि पूर्वाचल और बुंदेलखंड में औद्योगिक विकास को रफ्तार दी जाएगी। इन क्षेत्रों पर सरकार का विशेष फोकस है। निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए मंत्री सर्किट हाउस में दैनिक जागरण से बातचीत कर रहे थे। बताया कि यूपीएसआइडीसी इस ओर तेजी से कार्य कर रहा है। नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए प्रस्ताव तैयार कराए जा रहे हैं। इलाहाबाद मंडल में भी उद्योगों की तेजी से स्थापना के लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा। पश्चिम की तरह पूर्वाचल में भी चीनी उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा। पिपराइच और मुंडरवा में नई शुगर मिल की स्थापना से इसकी शुरुआत हो चुकी है। इलाहाबाद मंडल में भी चीनी मिल की संभावना तलाशी जा रही है।

chat bot
आपका साथी