Coronavirus Effects in Prayagraj : एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच और संक्रमित

कल्याणी देवी के परिवार के तीन सदस्य कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इसमें पिता नौ साल का उनका पुत्र और 13 साल की बेटी शामिल है। दो अन्‍य मरीज भी संक्रमित हुए।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 10:39 AM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 10:39 AM (IST)
Coronavirus Effects in Prayagraj : एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच और संक्रमित
Coronavirus Effects in Prayagraj : एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच और संक्रमित

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार और नित्य बढ़ता ही जा रहा है। रविवार की देर रात तक पांच और लोगों में महामारी के संक्रमित की पुष्टि हुई। इनमें कल्याणी देवी मोहल्ले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच पॉजिटिव मरीज मिले।

कल्‍याणी देवी मोहल्‍ले में पिता, पुत्र व पुत्री संक्रमित

कल्याणी देवी के परिवार के तीन सदस्य कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इसमें पिता, नौ साल का उनका पुत्र और 13 साल की बेटी शामिल है। इसी तरह कोरोना संक्रमित दो और मरीज पॉजिटिव मिले हैैं। इसमें एक मरीज दयानंद मार्ग सिविल लाइंस व दूसरा मरीज जीटीबी नगर का रहने वाला है। उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोरोना मीटर

सक्रिय केस/एक सप्ताह पहले  0060/0052

स्वस्थ हुए/एक सप्ताह पहले      194/160

कुल मौतें/10 लाख पर             08/00

एक हफ्ते पहले/10 लाख पर     07/1.35

कुल संक्रमित/10 लाख पर        262/43.89

एक सप्ताह पहले/दस लाख पर      224/37.96

कुल टेस्ट/रोजाना/एक सप्ताह पूर्व 19200/600/14800

ऑपरेशन कराने पहुंचा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

कोविड 19 के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि 39 वर्षीय युवक दो दिन पहले निजी हास्पिटल में ऑपरेशन कराने के लिए गया था। वहां ऑपरेशन से पूर्व वहीं से उसकी सैंपलिंग कराई गई। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। उस वार्ड को सील कर दिया गया। दूसरा मरीज 62 साल का है और वह हार्ट का मरीज है। खांसी व जुकाम के लक्षण मिलने पर उसने जांच कराई तो उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। इस तरह कुल मरीजों की संख्या 262 तक पहुंच गई है।

chat bot
आपका साथी