कौशांबी में आम तोड़ने के झगडे में किसान की हत्या, बेटा घायल Prayagraj News

उदयराज व उसके परिवार के ज्ञान सिंह फूलसिंह व भान सिंह ने गाली-गलौज करते हुए मानसिंह व उसके बेटे विपिन को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 01:22 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2020 04:59 PM (IST)
कौशांबी में आम तोड़ने के झगडे में किसान की हत्या, बेटा घायल Prayagraj News
कौशांबी में आम तोड़ने के झगडे में किसान की हत्या, बेटा घायल Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। पडोसी जनपद कौशांबी में पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के टिकरी नागी गांव में आम तोड़ने के विवाद किसान की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। झगडे के दौरान बीच बचाव करने पहुंचे बेटे को भी हमलावरों ने पीटकर लहूलुहान कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जख्‍मी बेटे को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

शिकायत करने पहुंचे किसान और उसके बेटे पर विपक्षियों ने बोला हमला

इलाके के टिकरी नागी निवासी 48 वर्षीय मानसिंह खेती करके परिवार का भरण पोषण करता है। उसका पड़ोसी गांव बरुआ के समीप खेत है। बेटी रोली फसल की रखवाली कर रही थी। खेत के बगल उदयराज की आम की बाग भी है। ग्रामीणों की मानें तो मानसिंह की बेटी रोली ने कुछ आम तोड़ लिए। इस पर उदयराज ने उसे गाली देते हुए भगा दिया। घर पहुंचकर रोली ने पिता मानसिंह व भाई विपिन को बताया। पिता-पुत्र विपक्षी उदयराज के घर रात करीब साढ़े नौ बजे उलाहना देने के लिए पहुंचे। यह बात विपक्षी को नागवार गुजरी। उदयराज व उसके परिवार के ज्ञान सिंह, फूलसिंह व भान सिंह ने गाली-गलौज करते हुए मानसिंह व उसके बेटे विपिन को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। इससे मानसिंह मरणासन्न हो गया। ग्रामीणों के ललकारने पर हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले। परिवार के लोग दोनों को अस्पताल ले जाने की तैयारी करते, इससे पहले मानसिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

आरोपिताें की तलाश में पुलिस दे रही दबिश

सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, थानाध्यक्ष राजेश सिंह फोर्स के साथ गांव पहुंचे। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि घायल विपिन की तहरीर पर नामजद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी