Corona Virus के प्रभाव से दवा के बढ़ सकते हैं दाम Prayagraj News

चीन समेत कई अन्य देश से भारत सॉल्ट मंगाता है। वैसे कंपनियों के पास दवा का स्टॉक है लेकिन कोरोना वायरस का प्रकोप ऐसे ही जारी रहा तो आने वाले दिनों में दवाओं की कीमत बढ़ सकती है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 09:09 AM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 07:43 AM (IST)
Corona Virus के प्रभाव से दवा के बढ़ सकते हैं दाम Prayagraj News
Corona Virus के प्रभाव से दवा के बढ़ सकते हैं दाम Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस का असर दवाओं की कीमत पर भी पड़ रहा है। यदि चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी रहा तो आने वाले दिनों में अधिकांश दवाओं की कीमतों में 20 से 40 फीसद वृद्धि हो सकती है।

बड़ी मात्रा में चीन से ही लाए जाते हैं दवा में इस्‍तेमाल होने वाले सॉल्‍ट

दरअसल, दवाएं बनाने में इस्तेमाल होने वाले सॉल्ट बड़ी मात्रा में चीन से ही लाए जाते हैं। कारोबारियों के मुताबिक दवा के सॉल्ट भारत की अपेक्षा चीनी बाजार में 50 फीसद सस्ते होते हैं। पिछले डेढ़ माह से चीन कोरोना वायरस की चपेट में है। इसका असर अन्य देशों में भी हुआ है।

कोरोना के चलते चीन से नहीं मंगाया जा रहा है सॉल्ट

कोरोना के चलते चीन से सॉल्ट नहीं मंगाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में दवाओं का नया स्टाक भारतीय सॉल्ट से तैयार हो रहा है और यह महंगा भी है। इसकी वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च व अप्रैल में दवाओं की कीमत बढ़ सकती हैं।

दवा कंपनियों के पास पर्याप्‍त स्‍टॉक, लेकिन आने वाले दिनों में दिखेगा असर

प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन सुधीर मिश्र बताते हैं चीन समेत कई अन्य देश हैं जहां से भारत सॉल्ट मंगाता है। वैसे कंपनियों के पास दवा का स्टॉक है लेकिन कोरोना वायरस का प्रकोप ऐसे ही जारी रहा तो आने वाले दिनों में दवाओं की कीमत बढ़ सकती है।

मेडिकल स्‍टोरों पर खाद़य एवं औषधि प्रशासन विभाग की पैनी नजर

ड्रग इंस्पेक्टर गोविंद गुप्ता ने बताया कि दवाओं में किस तरह के बदलाव हो रहे हैैं, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग इसके लिए मेडिकल स्टोरों की निगरानी करा रहा है। अभी दवाओं की कीमत में खास वृद्धि नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी