आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर नियुक्त हुए प्रतापगढ़ के डा. अनूप पांडेय, बधाई दे रहे करीबी

प्रतापगढ़ जनपद के मूल निवासी डा. अवनीश पांडेय का चयन आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय लंदन में नैनो स्केल इंजीनियरिंग एवं फोटानिक्स विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। इस अहम उपलब्धि पर रिश्तेदार और करीबी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Sat, 28 May 2022 07:10 AM (IST) Updated:Sat, 28 May 2022 07:26 AM (IST)
आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर नियुक्त हुए प्रतापगढ़ के डा. अनूप पांडेय, बधाई दे रहे करीबी
प्रतापगढ़ जिले के अनूप पांडेय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान बढ़ाया है।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ जिले के लाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान बढ़ाया है। डा. अवनीश पांडेय का चयन आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय लंदन में नैनो स्केल इंजीनियरिंग एवं फोटानिक्स विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। इस अहम उपलब्धि पर रिश्तेदार और करीबी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।

जानिए कैसे और कहां हासिल की शिक्षा

सदर विकास खंड के पूरे बेदुआ गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद पांडेय के पुत्र डा. अवनीश की प्रारंभिक शिक्षा सिटी मांटेसरी स्कूल में हुई। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा एटीएल स्कूल से पूरी करने के बाद में बीटेक में ट्रिपल आइटी जबलपुर में चयनित हुए। इसके बाद उन्होंने नैनो इंजीनियरिंग एवं फोटो में भारतीय विज्ञान संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस बेंगलुरु से पीएचडी किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर इनका चयन घेंट विश्वविद्यालय बेल्जियम में पोस्ट डाक्टोरल में हुआ। पीएचडी पूरी करने के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री भारत सरकार ने प्रकाश जावेड़कर ने प्रोत्साहित किया था। अनूप के चयन पर पिता रामेश्वर, माता, हाईकोर्ट लखनऊ के सरकारी अधिवक्ता राजेश पांडेय आदि ने खुशी जताई।

chat bot
आपका साथी