डिप्टी सीएम केशव बोले-प्रभु की लीला कर रहे कलाकार धर्म के संवाहक Prayagraj News

प्रदेश के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ललिता देवी और अलोपीदेवी मंदिर में पूजन किया। कटरा रामलीला कमेटी की स्‍मारिका विमोचन किया और जन समस्‍याएं सुनीं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 08 Oct 2019 08:43 AM (IST) Updated:Tue, 08 Oct 2019 08:43 AM (IST)
डिप्टी सीएम केशव बोले-प्रभु की लीला कर रहे कलाकार धर्म के संवाहक Prayagraj News
डिप्टी सीएम केशव बोले-प्रभु की लीला कर रहे कलाकार धर्म के संवाहक Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रतीक रूप में प्रभु की लीला कर रहे कलाकार धर्म के संवाहक हैं। यह कलाकार आने वाली पीढिय़ों को संस्कारित भी करते हैं। उन्होंने रामलीला देखने वालों से आग्रह किया कि वह मर्यादा का पालन करने का संकल्प लेकर ही घर जाएं।

स्मारिका विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम कटरा रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित स्मारिका विमोचन कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम के प्राकट्य स्थल अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण जल्द प्रारंभ होगा। उन्होंने स्मारिका का विमोचन करने के बाद रामलीला का मंचन भी देखा।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने देवी मंदिरों में दर्शन कर नवाया शीश

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सोमवार की रात में शहर के विभिन्न देवी मंदिरों में पहुंचकर दर्शन, पूजन-अर्चन कर शीश नवाए। सबसे पहले वह मीरापुर स्थित ललिता देवी के दरबार में पहुंचे। वहां उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां का पूजन-अर्चन और दर्शन किया। इसके बाद वह अलोपीबाग स्थित मां अलोपशंकरी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की।

आम जन की समस्याएं सुनीं

फिर सर्किट हाउस पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए सब को विजयदशमी की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने उपस्थित आम जन की समस्याएं भी सुनीं। महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, पूर्व विधायक दीपक पटेल, सुबोध सिंह, रणजीत सिंह संजय गुप्ता, कुंज बिहारी मिश्रा, रवि केशरवानी, अरुण अग्रवाल, मनोज कुशवाहा, अशोक चौधरी, संजय मिश्रा, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

सर्किट हाउस में जनता दर्शन में मौजूद रहेंगे डिप्टी सीएम

भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव ने बताया कि उप मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह दस बजे सर्किट हाउस में जनता दर्शन में उपस्थित होंगे। इसके बाद टैगोर टाउन में निजी अस्पताल का उद्घाटन करने जाएंगे। अपराह्न तीन बजे पुलिस लाइन हेलीपैड से लखनऊ को रवाना होंगे।

chat bot
आपका साथी