शहरवासियों के लिए राहत की खबर, गृहकर की नई दरें इस बार नहीं लागू होंगी Prayagraj News

इस वित्तीय वर्ष से गृहकर की नई दरों को लागू नहीं किया जाएगा। नगर निगम के इस फैसले से दो लाख 15 हजार भवन स्वामियों को राहत मिली है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 28 Apr 2020 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2020 03:15 PM (IST)
शहरवासियों के लिए राहत की खबर, गृहकर की नई दरें इस बार नहीं लागू होंगी Prayagraj News
शहरवासियों के लिए राहत की खबर, गृहकर की नई दरें इस बार नहीं लागू होंगी Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस के कारण संकट के दौर से गुजर रहे शहरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। नगर निगम ने एक अप्रैल 2020 से गृहकर की नई दरों को लागू करने का निर्णय वापस ले लिया है। अब एक अप्रैल 2021 से गृहकर की नई दरों को लागू किया जाएगा। सोमवार को महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। नगर निगम ने पक्के मकानों पर 75 और कच्चे मकानों पर 25 फीसद गृहकर बढ़ाने का निर्णय लिया था, जिसे स्थगित कर दिया गया है।

पिछले साल सितंबर में गृहकर बढ़ाने का लिया था निर्णय

नगर निगम ने पिछले साल सितंबर माह में गृहकर बढ़ाने का निर्णय लिया था। पहले एक अक्टूबर 2019 से गृहकर की नई दरों को लागू किया जाना था। बाद में इसे एक अप्रैल 2020 से लागू करने का निर्णय ले लिया गया था। कोरोना वायरस का संक्रमण बढऩे पर कई पार्षदों ने गृहकर की नई दरों को अगले वित्तीय वर्ष से लागू करने का सुझाव दिया था।

इस फैसले से दो लाख 15 हजार भवन स्वामियों को राहत

इस सबंध में 23 अप्रैल को महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें आय-व्यय का पूरा लेखा-जोखा न होने के कारण सोमवार को दोबारा बैठक बुलाई गई। इसमें नगर निगम के सभी खर्चों पर विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि इस वित्तीय वर्ष से गृहकर की नई दरों को लागू नहीं किया जाएगा। नगर निगम के इस फैसले से दो लाख 15 हजार भवन स्वामियों को राहत मिली है।

बोले नगर आयुक्‍त

नगर आयुक्त रवि रंजन का कहना है कि गृहकर की नई दरें अगले वित्तीय वर्ष से बढ़ाई जाएंगी। इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा ताकि गृहकर जमा करने को लेकर लोगों में किसी प्रकार का कोई संशय न रहे।

संकट के दौर में लोगों पर अतिरक्ति बोझ न पड़े : महापौर

महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लोग संकट के दौर से गुजर रहे हैं। प्रदेश सरकार और नगर निगम शहरवासियों की मदद के लिए खड़ा है। लोगों पर गृहकर का अतिरिक्त बोझ न पड़े, इसके लिए गृहकर वृद्धि के निर्णय को स्थगित कर दिया है। अब अगले वित्तीय वर्ष से गृहकर बढ़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी