Coronavirus Prayagraj News Update: टेस्टिंग फोकस के तहत बाजारों में 940 लोगों की सैंपलिंग, एक भी नहीं मिले संक्रमित

Coronavirus Prayagraj News Update कोरोना के लगातार बढ़ रहे खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने टेस्टिंग फोकस के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत सैंपल जांच का अभियान शनिवार से शुरू कर दिया गया। एसीएमओ और सैंपल प्रभारी के निर्देशन में 12 टीमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रवाना हुईं।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 08:42 PM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 08:42 PM (IST)
Coronavirus Prayagraj News Update: टेस्टिंग फोकस के तहत बाजारों में 940 लोगों की सैंपलिंग, एक भी नहीं मिले संक्रमित
12 टीमों ने कुल 940 लोगों के सैंपल लेकर एंटीजन किट से जांच की।

प्रयागराज, जेएनएन। महाराष्ट्र में कोरोना दोबारा तेजी से फैलने के चलते यहां भी खतरा मंडरा रहा है लेकिन, राहत वाली बात है कि शहर के बाजार अभी इससे सुरक्षित हैं। शनिवार को बाजार, रेलवे स्टेशन तथा हवाई अड्डे पर भी लोगों के कोरोना टेस्ट पर फोकस करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें निकलीं। 12 टीमों ने कुल 940 लोगों के सैंपल लेकर एंटीजन किट से जांच की। इनमें एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाया गया। हालांकि यह जांच अभियान अभी होली त्योहार तक चलेगा।

12 टीमें शहर में जांच के लिए निकलीं

कोरोना के लगातार बढ़ रहे खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने टेस्टिंग फोकस के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत सैंपल जांच का अभियान शनिवार से शुरू कर दिया गया। एसीएमओ और सैंपल प्रभारी डा. एके तिवारी के निर्देशन में 12 टीमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रवाना हुईं। होली से संबंधित सामग्रियों की दुकान, कपड़े, ठेले-खोमचे पर जाकर दुकानदारों व ग्राहकों के भी सैंपल लिए गए। रजिस्टर पर उनका मोबाइल फोन नंबर सहित अन्य ब्योरा दर्ज किया। सैंपल लेने वाले स्वास्थ्य कर्मी पीपीई किट में रहे। पूरे दिन यह अभियान चला।

डा. एके तिवारी ने बताया कि 940 लोगों के सैंपल लिए गए। एंटीजन किट से हुई जांच में सभी निगेटिव रहे। बताया कि सैंपल लेने का यह अभियान होली के पहले तक जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी