Coronavirus Prayagraj News : एसआरएन के दो और डॉक्टर संक्रमित, नैनी जेल के चार बंदी भी पॉजिटिव

Coronavirus Prayagraj News डॉ. लाल पैथ लैब के डॉक्टर व तीन लैब टेक्निशियन भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह सभी कोविड के सैंपल की जांच में शामिल थे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 09:53 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 01:10 PM (IST)
Coronavirus Prayagraj News : एसआरएन के दो और डॉक्टर संक्रमित, नैनी जेल के चार बंदी भी पॉजिटिव
Coronavirus Prayagraj News : एसआरएन के दो और डॉक्टर संक्रमित, नैनी जेल के चार बंदी भी पॉजिटिव

प्रयागराज,जेएनएन। बुधवार को आई कोरोना रिपोर्ट में कई कोरोना योद्धा भी संक्रमित पाए गए हैं। इसमें स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, बैंक कर्मी भी शामिल हैं। साथ ही नैनी जेल के चार बंदी भी पॉजिटिव हैं। ज्यादातर मरीज शहरी इलाकों के रहने वाले हैं।

स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के दो डॉक्टर पॉजिटिव मिले हैं। डॉ. लाल पैथ लैब के डॉक्टर व तीन लैब टेक्निशियन भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह सभी कोविड के सैंपल की जांच में शामिल थे। जांच करते-करते यह लोग खुद पॉजिटिव हो गए। इसके अलावा नैनी जेल के चार बंदी भी पॉजिटिव मिले हैं। 24 बंदियों व 18 जेलकॢमयों की जांच कराई गई थी। वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने बताया कि इन चारों बंदियों को कोटवा बनी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसबीआइ के बमरौली ब्रांच मैनेजर, बीडीसी मेजा, सिविल कोर्ट के स्टेनो, सीएचसी होलागढ़ के आप्ट्रोमेट्रिस्ट, मांडा थाना के कांस्टेबल भी कोरोना की संक्रमित मिले हैं।

बहरिया में व्यापारी के परिवार के सात लोग संक्रमित

विकास खंड बहरिया क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से लोग सकते में हैं। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैलहा में पचपन लोगों का टेस्ट हुआ। इसमें एक दुकानदार का पूरा परिवार ही कोरोना वायरस पॉजिटिव निकल आया। उक्त परिवार में ड्राइवर सहित  आठ लोग थे। आठों की बुधवार को जांच हुई थी, जिसमें सभी आठ संक्रमित पाए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैलहा के प्रभारी अधीक्षक डॉ.अनुराग तिवारी ने बताया कि बहरिया के एक दुकानदार के परिवार में सात लोग थे। सातों पॉजिटिव पाए गए। उनका ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बाहर से इनके घर रक्षाबंधन पर कई लोग आए थे। दुकानदार और उनके परिवार की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं मिली है। इस परिवार को होम क्वारंटाइन किया गया है। आवश्यकता पडऩे पर अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। परिवार के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कराई जाएगी। समूचे बहरिया क्षेत्र में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ कर 35 हो गई है।

chat bot
आपका साथी