रामलीला मैदान दिल्ली में होने वाली रैली को लेकर कांग्रेसियों ने की बैठक Prayagraj News

सुशील पासी ने कहा कि सरकार की तानाशाही के खिलाफ आरपार की लड़ाई चल रही है। इसके लिए 14 दिसंबर को रामलीला मैदान दिल्ली में महारैली का आयोजन किया गया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 27 Nov 2019 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 09:43 PM (IST)
रामलीला मैदान दिल्ली में होने वाली रैली को लेकर कांग्रेसियों ने की बैठक Prayagraj News
रामलीला मैदान दिल्ली में होने वाली रैली को लेकर कांग्रेसियों ने की बैठक Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन । कांग्रेस की ओर से 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले भारत बचाओ महारैली की तैयारी के संबंध में  शंकरलाल मेमोरियल हॉल में बैठक हुई। सुशील पासी ने कहा कि सरकार की तानाशाही के खिलाफ आरपार की लड़ाई चल रही है। इसके लिए 14 दिसंबर को रामलीला मैदान दिल्ली में महारैली का आयोजन किया गया है। पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि एकजुट होकर इस रैली को सफल बनाएं। बैठक में नफीस अनवर, जितेंद्र तिवारी, संजय तिवारी, विजय मिश्रा, मुकुंद तिवारी आदि रहे।

फणनवीस की सरकार गिरने पर मिठाई बांटी

उधर, कांग्रेसियों की एक टीम ने रामभवन चौराहे पर महाराष्ट्र में देवेंद्र फणनवीस की सरकार गिरने पर मिठाई बांटी। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने भी खुशी जाहिर की। इसमें इरशाद उल्ला, शिव विशाल गुप्ता आदि रहे।

शिवसैनिकों ने मनाया जश्न, बांटी मिठाई

मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस द्वारा त्यागपत्र दिए जाने के बाद प्रयागराज के शिवसैनिकों ने जश्न मनाया। शिवसेना प्रयागराज प्रभारी शिव विशाल गुप्ता ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक उठापटक में शिवसेना की शिवशाही की जीत हुई है। जिला प्रमुख आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने अपने कथन को पूर्ण करते हुए पहले मंदिर फिर सरकार के वादे को पूर्ण किया। जिला संयोजक जितेंद्र गुप्ता ने कहा आज जो महाराष्ट्र में हुआ है वह संविधान की जीत है। जश्न के दौरान शिवसैनिकों ने मिठाई भी बांटी। कार्यक्रम में शानू केसरवानी, सोनूबाबू केसरवानी, विभोर रस्तोगी, अजय अग्रवाल, रंजन केसरवानी, अभय यादव, रामदरश, शालिनी केरवानी, कांग्रेस नेता इरशाद उल्लाह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी