प्रतियोगी छात्र की गोली मारकर हत्या, प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर रास्ताजाम किया Prayagraj News

नवाबगंज इलाके के प्रतियोगी छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या से नाराज ग्रामीणों ने प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर रास्ताजाम कर दिया।

By Edited By: Publish:Mon, 08 Jul 2019 12:53 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jul 2019 01:11 PM (IST)
प्रतियोगी छात्र की गोली मारकर हत्या, प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर रास्ताजाम किया Prayagraj News
प्रतियोगी छात्र की गोली मारकर हत्या, प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर रास्ताजाम किया Prayagraj News
प्रयागराज, जेएनएन। जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र में बानपुर गांव निवासी 25 वर्षीय प्रतियोगी छात्र ज्ञान प्रकाश पांडेय की सोमवार भोर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुबह ग्रामीणों ने प्रतापगढ़ में बाघराय के इब्राहिमपुर इलाके में खून लथपथ लाश और अज्ञात बाइक देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक के घरवालों को खबर दी। हत्या से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने नवाबगंज में सुबह लगभग सात बजे प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। लगभग दस बजे पुलिस अफसरों के आश्वासन पर जाम खुला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मोबाइल पर कॉल आने के बाद बाइक से गया था
नवाबगंज में बानपुर गांव निवासी बृजभूषण पांडेय किसानी करते हैं। उनके तीन बेटों और दो बेटियों में सबसे छोटा ज्ञान प्रकाश पांडेय प्रतियोगी छात्र था। वह रोज सुबह घर से बाइक लेकर प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर आता था। यहां बाइक खड़ी कर दौड़ लगाता था। घरवालों के मुताबिक सोमवार की भोर में उसके मोबाइल पर कॉल आई। फोन आने के बाद वह बिना घरवालों से कुछ बताए बाइक लेकर निकल गया।

प्रतापगढ़ के इब्राहिम गांव में खून से सनी लाश मिली
सुबह लगभग छह बजे प्रतापगढ़ जनपद के इब्राहिम गांव में ग्रामीणों ने देखा कि खून से लथपथ युवक का शव पड़ा है। कुछ दूर पर बाइक भी खड़ी थी। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शिनाख्त के बाद घरवालों को खबर दी तो वह मौके पर पहुंचे।

रास्ताजाम से वाहनों की लगी लंबी कतार
हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर रास्ताजाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस और अफसरों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। तकरीबन सवा दस बजे पुलिस अफसरों ने आरोपितों की के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर रास्ता खुलवाया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 
chat bot
आपका साथी