कॉलेज प्रबंधक पर धोखाधड़ी और लूट का मुकदमा

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : करेली में लाखों की कीमत के मकान कब्जे का विवाद तूल पकड़ गया है। मामले में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 10:03 AM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 10:03 AM (IST)
कॉलेज प्रबंधक पर धोखाधड़ी और लूट का मुकदमा
कॉलेज प्रबंधक पर धोखाधड़ी और लूट का मुकदमा

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : करेली में लाखों की कीमत के मकान कब्जे का विवाद तूल पकड़ गया है। मामले में क्रास एफआइआर दर्ज हुई है। इस बार तरन्नुम रिजवान की तहरीर पर डिग्री कालेज के प्रबंधक मो. हारून समेत तीन लोगों को नामजद कर धोखाधड़ी और लूट का मुकदमा दर्ज हुआ है। महिला का आरोप है कि मकान कब्जा करने के लिए मारपीट, तोड़फोड़ और लूटपाट की गई। करेली पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

करेली थाना क्षेत्र के तुलसीपुर के रहने वाले रिजवान की पत्‍‌नी तरन्नुम ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि 18 लाख में मकान तय हुआ। छह लाख रुपये दिए गए। रजिस्ट्री कर दी गई तो बकाया रुपये नहीं दिए गए। बाद में छह लाख रुपये वापस लेकर हलफनामा दिया गया। इसके बाद भी मकान दूसरे को बेच दिया गया। मामले में लतीफ मार्केट सब्जीमंडी के सारिक, करामत की चौकी के रहने वाले मो. हारून, उसके छोटे भाई रिजवान को नामजद करते हुए तीन चार अज्ञात के खिलाफ मारपीट, धमकी, धोखाधड़ी, लूटपाट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज हो गया। इससे पहले हारून पक्ष की ओर से अतीक करीबियों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मुकदमे के अलावा वादिनी तरन्नुम ने पुलिस अधिकारियों को एक और प्रार्थना देकर आरोप लगाया है कि हारून का अपराधिक इतिहास है, धोखाधड़ी के मामले में वह पहले जेल जा चुका है। एसएसपी नितिन तिवारी का कहना है कि आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया गया है। चौकी प्रभारी करेली केशव राम के मुताबिक, मकान को लेकर विवाद है, दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इस संबंध में मो. हारून का कहना है कि उस पर फर्जी मुकदमा लिखा गया है। मकान की रजिस्ट्री मेरे पास है।

chat bot
आपका साथी