Good News : जिले के 1300 स्वयं सहायता समूहों को मिलेंगे रुपये, खातों में सीएम योगी कल भेजेंगे रकम Prayagraj News

जिले में इस समय करीब 12 हजार समूह कार्य कर रहे हैं। इसमें से करीब चार-पांच हजार समूह ऐसे हैं जो छह महीने पहले गठित हुए हैं। छह महीने पुराने गठित समूह ही लोन की श्रेणी में आते हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 10:17 AM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 10:17 AM (IST)
Good News : जिले के 1300 स्वयं सहायता समूहों को मिलेंगे रुपये, खातों में सीएम योगी कल भेजेंगे रकम Prayagraj News
Good News : जिले के 1300 स्वयं सहायता समूहों को मिलेंगे रुपये, खातों में सीएम योगी कल भेजेंगे रकम Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस के कारण संकट की इस घड़ी में पात्र स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के रोजगार बंद न हो, इसके लिए रिवाल्विंग फंड एवं सामुदायिक निवेश निधि के रूप में प्रदेश सरकार इन्हें दो सौ करोड़ रुपये देगी। इसमें से 6.66 करोड़ रुपये जिले के करीब 13 सौ समूहों को भी मिलेगा। यह रकम समूहों के खाते में कल सीधे एक क्लिक के जरिए पहुंच जाएगी। समूह के सदस्य इस रकम को समूह से ऋण लेकर रोजगार कर सकते हैं।

समूह लोन लिया है तो उस पर ब्याज देना पड़ता है

जिले में इस समय करीब 12 हजार समूह कार्य कर रहे हैं। इसमें से करीब चार-पांच हजार समूह ऐसे हैं जो छह महीने पहले गठित हुए हैं। छह महीने पुराने गठित समूह ही लोन की श्रेणी में आते हैं। कोविड-19 के कारण समूहों की कैश क्रेडिट लिमिट पांच लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी है। अगर समूह लोन लिया है तो उस पर ब्याज देना पड़ता है।

सीएम एक क्लिक पर खातों में स्थानांतरित करेंगे दो सौ करोड़ रुपये

वहीं प्रयागराज कैटेगरी एक में शामिल है, इसलिए समय पर लोन वापस करने पर तीन फीसद की अतिरिक्त छूट मिलती है। बड़े पैमाने पर समूह मास्क तैयार कर रहे हैं। इसके नए कपड़े की भी जरूरत पड़ती है और उसे सैनिटाइज भी करना पड़ता है। इसके लिए धन की जरूरत पड़ रही है। इन समूहों के काम बाधित न होने पाएं, इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को एक क्लिक पर सूबे के समूहों के खाते में दो सौ करोड़ रुपये स्थानांतरित करेंगे।

बोले, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक शरद कुमार सिंह कहते हैं कि समूहों को जो रकम मिलेगी, मूलधन और ब्याज वापस करना पड़ेगा। हालांकि, समूह के सदस्य इसे ऋण के रूप में लेकर आजीविका संबंधी अथवा फीस, घर बनाने एवं अन्य व्यक्तिगत कार्य में खर्च कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी