पशु तस्करों ने शंकरगढ़ के थानेदार व पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास किया, मुठभेड़ में पांच गिरफ्तार Prayagraj News

संयोग ही था कि सरकारी जीप में बैठे थानाध्‍यक्ष और पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। पशु तस्‍करों ने ट्रक से जीप में टक्‍कर मारने का प्रयास किया। मुठभेड़ में पांच पशु तस्‍कर पकड़े गए।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 09:08 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 02:00 PM (IST)
पशु तस्करों ने शंकरगढ़ के थानेदार व पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास किया, मुठभेड़ में पांच गिरफ्तार Prayagraj News
पशु तस्करों ने शंकरगढ़ के थानेदार व पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास किया, मुठभेड़ में पांच गिरफ्तार Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम के संरक्षण में पशुओं की तस्करी कर रहे तस्कर बेखौफ हो चुके हैं। तस्करों ने गुरुवार की देर रात पुलिस को ट्रक से कुचलने का प्रयास किया। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में घटना से खलबली मच गई। पुलिस ने दूसरे ट्रकों को रास्ते में खड़ा करवाकर पशुओं से भरे ट्रक को रोक लिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में पांच तस्कर पुलिस ने पकड़ लिए।

चित्रकूट बरगढ़ से कुछ तस्कर एक ट्रक में पशु लेकर जा रहे थे

गुरुवार देर रात चित्रकूट बरगढ़ से कुछ तस्कर एक ट्रक में पशु लेकर प्रयागराज की ओर आ रहे थे। इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को मिली तो उन्होंने शंकरगढ़ पुलिस को कार्रवाई के लिए आदेशित किया। कुछ ही देर में थानाध्यक्ष शंकरगढ़ फोर्स के साथ कपारी पेट्रोल पंप के पास पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। जब पशुओं से लदा ट्रक आया तो पुलिस कर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की। तभी चालक ने ट्रक की रफ्तार तेज कर दी और सरकारी जीप में बैठे थानेदार समेत पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। आनन-फानन पुलिस वहां से आगे निकल आई और फिर दूसरे ट्रकों से रास्ता अवरुद्ध करवाकर पशुओं से लदे ट्रक को पकड़ लिया।

...तो यह थी वजह

यह भी कहा जा रहा है कि तस्करों से पूछताछ में कुछ चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी है। हालांकि पुलिस तस्करों का नाम बताने में देर रात तक कतराती रही। वहीं, कुछ पुलिस कर्मियों का यह भी कहना था कि पशु तस्करों के दो गुट हैं। इसमें एक के खिलाफ क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम काम करती है, जबकि दूसरे को संरक्षण प्रदान करती है। पुलिस को रौंदने की कोशिश के पीछे एक वजह यह भी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी