कौशांबी के बैंक में रुपया जमा करने जा रहे युवक से छीन ली नकदी, Prayagraj news

सिंडिकेट बैंक से बाहर निकले दो अजनबी युवक उसके पीछे आए और उससे पेन मांगा। जेब से पेन निकालते वक्त पैसे भी निकल आए। तभी अचानक उनमें से एक युवक ने झपट्टा मारकर नकदी मनीष के हाथ से छीन ली। इसके बाद दोनों वहां से भाग गए।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 04:46 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 04:46 PM (IST)
कौशांबी के बैंक में रुपया जमा करने जा रहे युवक से छीन ली नकदी, Prayagraj news
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।

प्रयागराज, जेएनएन। कौशांबी के भरवारी में बुधवार दोपहर बैंक में पैसे जमा करने गए युवक से दो युवक नकदी छीनकर भाग गया। युवक ने पीछा किया लेकिन अपराधी पकड़ा नहीं जा सका। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।

दिनदहाड़े अंजाम दी छिनैती

भरवारी में एन डी कालोनी निवासी मनीष अग्रहरि पुत्र अवधेश अग्रहरि बुधवार दोपहर सवा दो बजे यूनियन बैंक से 15 हजार रुपये निकालकर सिंडिकेट बैंक में रुपया जमा करने गया लेकिन लंच का समय हो जाने से पैसे नहीं जमा हुए। ऐसे में वह बैंक के बाहर आ गया। कुछ देर बाद वह पुलिस चौकी सिंघिया के पास सहज सेवा केंद्र पर बने लिंक बैंक में रुपया जमा करने पैदल जा रहा था। तभी सिंडिकेट बैंक से बाहर निकले दो अजनबी युवक उसके पीछे आए और उससे पेन मांगा। जेब से पेन निकालते वक्त पैसे भी निकल आए। तभी अचानक उनमें से एक युवक ने झपट्टा मारकर नकदी मनीष के हाथ से छीन ली। इसके बाद दोनों वहां से भाग गए। मनीष के शोर मचाने पर भीड़ जुटी और फिर पुलिस भी वहां आ गई।

chat bot
आपका साथी