सिपाही को धमकाने के मामले में गोल्डन बाबा पर केस दर्ज

कुंभ मेला ड्यूटी पर आए सिपाही को गोल्‍डेन बाबा पर धमकाने का आरोप है। सिपाही ने दारागंज थाने में केस दर्ज कराया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 05:53 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 05:53 PM (IST)
सिपाही को धमकाने के मामले में गोल्डन बाबा पर केस दर्ज
सिपाही को धमकाने के मामले में गोल्डन बाबा पर केस दर्ज

प्रयागराज : कुंभ मेला ड्यूटी पर तैनात संभल के सिपाही सतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। सिपाही ने दारागंज थाने में महंत गोल्डन बाबा उर्फ सुधीर मक्कड़ उर्फ बिट्टू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 मूलरूप से दिल्ली के गांधी नगर निवासी गोल्डन बाबा की सुरक्षा में संभल से मेला ड्यूटी पर आए सिपाही सतीश को 30 नवंबर 2018 से बतौर गनर तैनात किया गया था। सिपाही का आरोप है कि पांच दिसंबर 2018 को गोल्डन बाबा उसे अपने साथ लेकर प्रयागराज से बाहर जाने लगे। उसने उच्चाधिकारियों के आदेश बिना जाने से इन्कार कर दिया। इस पर गोल्डन बाबा ने गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मरवाने की धमकी दी। यहां तक कहा कि वह उसकी नौकरी ले लेंगे।

धमकी से डरकर गया था गाजियाबाद

सिपाही का कहना है कि गोल्डन बाबा की धमकी से डर कर वह उनके साथ गाजियाबाद चला गया। वहां पहुंचने पर बाबा दूसरे राज्य में जाने लगे तो सतीश ने अनुमति दिखाने की बात कही। उसने साथ जाने से मना किया तो 42 हजार रुपये और चेन चोरी के आरोप में उसे जेल भिजवाने की धमकी दी गई। परेशान हाल सिपाही ने प्रतिसार निरीक्षक कुंभ मेले को जानकारी दी तो उन्होंने उसे वापस बुला लिया।

गोल्‍डेन बाबा से हुआ सामना

सिपाही का कहना है कि रविवार को गोल्डन बाबा से उसका आमना-सामना हो गया। उनके साथ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग देखकर वह घबरा गया। हत्या की आशंका से भयभीत होकर उसने एसएसपी (कुंभ) केपी सिंह से शिकायत की। इंस्पेक्टर दारागंज विनीत सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

chat bot
आपका साथी