पीडीए बोर्ड की बैठक में 70411.15 लाख का बजट सर्वसम्मति से पास

पीडीए बोर्ड की बैठक में बड़े भवनों में सोलर पैनल लगाना अनिवार्य होगा। यह निर्णय पीडीए बोर्ड की बैठक में लिया गया। वहीं बजट को सर्वसम्‍मति से बैठक में पास कर दिया गया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 08 Mar 2019 08:46 PM (IST) Updated:Sat, 09 Mar 2019 10:48 AM (IST)
पीडीए बोर्ड की बैठक में 70411.15 लाख का बजट सर्वसम्मति से पास
पीडीए बोर्ड की बैठक में 70411.15 लाख का बजट सर्वसम्मति से पास

प्रयागराज : प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की 123वीं बोर्ड की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 70411.15 लाख रुपये का बजट पेश किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।

बड़े भवनों में अवश्‍य लगाना होगा सोलर पैनल

बिजली खपत को कम करने के मकसद से अब बड़े भवनों में सोलर पैनल लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह निर्णय बैठक में सर्वसम्‍मति से लिया गया। बिजली खपत को कम करने के मकसद से ऐसा किया जा रहा है। दरअसल, बोर्ड ने यूपी एनर्जी कंजर्वेशन बिल्डिंग कोड-2018 को लागू करने का फैसला लिया है। तय हुआ कि सभी सरकारी, अर्ध सरकारी, स्वैच्छिक, सहायता प्राप्त भवनों की छतों पर सोलर पैनल लगाना अनिवार्य है। इसके लिए 100 किलोवॉट अथवा उससे ज्यादा की बिजली क्षमता एवं 2000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में भवन होना चाहिए। भवन की विद्युत जरूरत का एक फीसद अथवा छत के क्षेत्रफल का 25 प्रतिशत जो भी कम है, उसमें सोलर पॉवर प्लांट लगाया जाना है।

निजी आवासीय भवनों को मिली इससे छूट

हालांकि, निजी आवासीय भवनों को इससे छूट प्रदान की गई है। स्मार्ट सिटी, कुंभ मेला और अवस्थापना निधि के मदों के कार्यों को भी स्वीकृति दी गई। माघ और कुंभ मेला के दृष्टिगत पार्किंग अथवा आवागमन के लिए नो कंस्ट्रक्शन जोन संशोधन विषयक प्रस्ताव को मामूली संशोधन के बाद शासन को भेजने का निर्णय हुआ।

बजट एक नजर में

कुल बजट-70411.15 लाख

राजस्व आय- 20383 लाख

पूंजीगत आय- 22123 लाख

राजस्व व्यय- 18740 लाख

पूंजीगत व्यय- 51405 लाख

कमिश्नर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

बैठक कमिश्नर डॉ. आशीष गोयल की अध्यक्षता में शुरू हुई। इस मौके पर उपाध्यक्ष भानुचंद्र गोस्वामी, नगर आयुक्त डा. उज्जवल कुमार, सचिव दयानंद प्रसाद, अपर आयुक्त कोषागार एवं पेंशन, अपर सचिव गुडाकेश शर्मा, मुख्य अभियंता ओपी मिश्र, मुख्य वित्त अधिकारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग, जलनिगम के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी