Coronavirus : पीएम मोदी की अपील, भाजपा कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर कर रहे लोगों से आग्रह Prayagraj News

भाजपा नेता व कार्यकर्ता लोगों से पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर अमल करने का आग्रह कर रहे हैं। सोशल मीडिया और फोन के माध्‍यम से कहा कि आज रात नौ बजे से नौ मिनट तक लाइट बंद रखें।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 01:10 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 01:10 PM (IST)
Coronavirus : पीएम मोदी की अपील, भाजपा कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर कर रहे लोगों से आग्रह Prayagraj News
Coronavirus : पीएम मोदी की अपील, भाजपा कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर कर रहे लोगों से आग्रह Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वïान पर शहर के लोगों ने रविवार रात नौ बजे दीया, मोमबत्ती जलाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस पर लोगों का सहयोग लेने के लिए भाजपा कार्यकर्ता सोशल मीडिया व फोन, मोबाइल के माध्यम से लोगों का आह्वïान कर रहे हैं।

सांसद केसरी देवी ने दीया और मोमबत्ती वितरण किया

इसके लिए फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल ने लोगों में दीया और मोमबत्ती का वितरण भी कराया। उधर भाजपा नेता व पार्षद आशीष गुप्ता ने टैगोर टाउन में, पार्षद पवन श्रीवास्तव ने कैंट क्षेत्र में, सुबोध सिंह ने मम्फोर्डगंज में, विजय द्विवेदी ने सलोरी इलाके में मोमबत्ती और दीया का वितरण किया।

पीएम मोदी की अपील पर अमल करने का आग्रह किया

इसी क्रम में पूर्व विधायक दीपक पटेल, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, पूर्व महानगर अध्यक्ष अïवधेश गुप्ता, दिलीप श्रीवास्तव, अरुण अग्रवाल ने भी लोगों से पीएम नरेंद्र मोदी की इस अपील पर अमल करने का आग्रह किया। कहा कि रविवार यानी आज रात नौ बजे नौ मिनट तक लाइट बंद रखें। यमुनापार भाजपा अध्यक्ष विभवनाथ भारती ने भी कार्यकर्ताओं से अपील की। भाजपा कार्यकर्ता संदीप चौहान, विनोद सोनकर, सत्या जयसवाल ने भी कई स्थानों पर दीया का वितरण किया।

विहिप कार्यकर्ताओं ने भोजन के साथ मोमबत्ती भी बांटी

राष्ट्रीय हिंदू संगठन के सत्येंद्र दुबे, ओपी दुबे, निशांत रस्तोगी और अर्पित शुक्ला ने अल्लापुर, बाघंबरी गद्दी, राजापुर, कर्नलगंज और झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को खाने के पैकेट व मोमबत्ती बांटी। इस दौरान लोगों से घरों में ही रहने की अपील की। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रात नौ बजे मोमबत्ती या दीया जरूर जलाएं।

chat bot
आपका साथी