Umesh Pal Case: फरार शूटर गुलाम के सहयोगी को पुलिस ने उठाया, शूटआउट के लिए पिस्टल देने का है शक

अरशद कटरा पर संदेह है कि उसने उमेश पाल हत्याकांड के लिए शूटरों की खातिर पिस्टल का इंतजाम किया था। उससे पूछताछ की जा रही हालांकि अभी इस बारे में पुलिस अधिकारी कुछ भी नहीं बता रहे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 21 Mar 2023 01:07 PM (IST) Updated:Tue, 21 Mar 2023 01:07 PM (IST)
Umesh Pal Case: फरार शूटर गुलाम के सहयोगी को पुलिस ने उठाया, शूटआउट के लिए पिस्टल देने का है शक
उमेश पाल हत्याकांड की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता

 जागरण संवाददाता, प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में फरार पांच लाख रुपये के इनामी शूटर गुलाम के एक साथी अरशद कटरा को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। अरशद कटरा के बारे में बताया गया कि वह कुख्यात अपराधी डाक्टर बंसल हत्याकांड के अभियुक्त अख्तर कटरा का भतीजा है।

अरशद कटरा पर संदेह है कि उसने उमेश पाल हत्याकांड के लिए शूटरों की खातिर पिस्टल का इंतजाम किया था। उससे पूछताछ की जा रही हालांकि अभी इस बारे में पुलिस अधिकारी कुछ भी नहीं बता रहे हैं।

अरशद कटरा के साथ ही मुस्लिम बोर्डिंग में अवैध रूप से रहने वाले सदाकत और गुलाम के खिलाफ पिछले साल जार्जटाउन थाने में भाजपा से जुड़े आशीष मिश्रा ने मुकदमा लिखाया था।

उस मामले में गिरफ्तारी करने में पुलिस ने लापरवाही की और अब उमेश पाल हत्याकांड में सदाकत और गुलाम का नाम प्रमुख अभियुक्तों के तौर पर आया है। सदाकत को एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अब अरशद को भी पकड़ा गया है।

chat bot
आपका साथी