डेयरी संचालक कैटल कॉलोनी जाने को तैयार, उद्योग का दर्जा व रियायत दर पर जमीन की मांग Prayagraj News

डेयरी संचालकों की मांग है कि पशुपालन को उद्योग का दर्जा व कैटल कालोनी में रियायती दर पर जमीन मुहैया कराई जाए। इस संबंध नगर आयुक्त रवि रंजन से डेयरी संचालकों ने मिले।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 30 Nov 2019 09:36 AM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 09:36 AM (IST)
डेयरी संचालक कैटल कॉलोनी जाने को तैयार, उद्योग का दर्जा व रियायत दर पर जमीन की मांग Prayagraj News
डेयरी संचालक कैटल कॉलोनी जाने को तैयार, उद्योग का दर्जा व रियायत दर पर जमीन की मांग Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। शहर में चल रही अवैध डेयरियों को कैटल कॉलोनी में शिफ्ट कराने को लेकर नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। डेयरी संचालक अब कैटल कॉलोनी में जाने को तो तैयार हो गए हैं। हालांकि उनकी मांग है कि पशुपालन को उद्योग का दर्जा दिया जाए। साथ ही उद्यमियों की तरह उन्हें भी रियायती दरों पर जमीन दी जाए। इस मांग को लेकर पशुपालक एवं दुग्ध विक्रेता नगर आयुक्त रवि रंजन से मुलाकात की।

कहा, कैटल कॉलोनी की स्थिति दयनीय है, सुविधाएं मुहैया कराई जाए

डेयरी संचालकों ने नगर आयुक्त को अवगत कराया कि नैनी और फाफामऊ में बनी कैटल कॉलोनी की स्थिति बहुत खराब है। वहां पर डेयरी चलाना मुश्किल है। क्योंकि वहां न तो पानी की व्यवस्था है और न ही बिजली का कोई प्रबंध है। वहां जाने का समुचित रास्ता भी नहीं है। ऐसे में पशुपालक वहां कैसे जा सकते हैं। अगर यह सुविधा कैटल कॉलोनी में हो जाए तो डेयरी संचालक वहां जाने के लिए तैयार हैं। नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि कैटल कॉलोनी में सभी सुविधाएं दी जाएंगी। यह भी आश्वासन दिया कि और नई कैटल कॉलोनी के लिए सीडीओ से जमीन मांगी जाएगी।

कैटल कॉलोनी को सस्ती दर पर डेयरी संचालकों को दिया जाए : पूर्व पार्षद

पूर्व पार्षद शिव सेवक सिंह ने बताया कि कैटल कॉलोनी की जमीन काफी महंगी है। अगर उसे सस्ती दर पर डेयरी संचालकों को दिया जाए तो सभी लोग वहां जाने को तैयार हैं। नगर आयुक्त से मुलाकात के दौरान पशुपालक संघ के अध्यक्ष संतोष यादव, पार्षद आनंद घिल्डियाल, अशोक सिंह, कमलेश सिंह, रंजन कुमार, अजय यादव, पुलकित यादव, विनोद शर्मा, कुलदीप यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी