बैडमिंटन सिंगल वर्ग में आदित्‍य त्रिपाठी ने मारी बाजी Prayagraj News

सिंगल वर्ग में आदित्य त्रिपाठी को प्रथम स्थान सौरभ अग्रहरि को द्वितीय और जैकृत सिंह को तृतीय स्थान मिला। क्रिकेट में सोमदत्त द्विवेदी कि टीम विजेता रही।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 07:42 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 07:42 PM (IST)
बैडमिंटन सिंगल वर्ग में आदित्‍य त्रिपाठी ने मारी बाजी  Prayagraj News
बैडमिंटन सिंगल वर्ग में आदित्‍य त्रिपाठी ने मारी बाजी Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन । चौधरी महादेव प्रसाद डिग्री कॉलेज (सीएमपी) में शुक्रवार को क्रिकेट और बैडमिंटन साप्ताहिक वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. बृजेश कुमार, डीआइजी जेल बीआर वर्मा और वरिष्ठ जेल अधीक्षक एचबी सिंह ने किया।

क्रिकेट में सोमदत्‍त की टीम बनी विजेता, ऋषभ की टीम उपविजेता

 क्रिकेट में सोमदत्त द्विवेदी कि टीम विजेता और ऋषभ द्विवेदी की टीम उप विजेता रही। सौरभ वर्मा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला।

बैडमिंटन डबल वर्ग में सौरभ और आदित्‍य की जोडी ने मारी बाजी

इसके अलावा बैडमिंटन के डबल वर्ग में सौरभ अग्रहरि और आदित्य त्रिपाठी को प्रथम स्थान, प्रशांत मणि और पुनीत कुमार को द्वितीय और जैक्रित सिंह और मो. अरफात को तृतीय स्थान मिला।

सिंगल में आदित्‍य त्रिपाठी ने मारी बाजी

 सिंगल वर्ग में आदित्य त्रिपाठी को प्रथम स्थान, सौरभ अग्रहरि को द्वितीय और जैकृत सिंह को तृतीय स्थान मिला। इस दौरान डॉ. अजय प्रताप सिंह, डॉ. भूपेंद्र बजाज, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. सारिका सुशील, संजना गुप्ता, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. राम चिरंजीव पाल, डॉ. रितेश त्रिपाठी, सपना मौर्या, तान्या राय, डॉ. अनुपम आनंद, डॉ. किरण वर्मा, डॉ. मनोज, डॉ. नीता सिन्हा, डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. अवधेश, डॉ. भानु प्रकाश, डॉ. दीप्ति विष्णु, सपना मौर्या, डॉ. अंजनी, डॉ. दिलीप, डॉ. राजकुमार, डॉ. रवींद्र, तेज प्रताप, छात्र परिषद के अध्यक्ष करन परिहार आदि उपस्थित रहे। आयोजन अनंत सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

chat bot
आपका साथी