इमरजेंसी पर फिल्म बना रही अभिनेत्री कंगना रनौत आएंगी प्रयागराज, कांग्रेस नेता ने कहा- शहर में घुसने नहीं देंगे

कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक पर बनने जा रही एक फिल्म में आयरन लेडी यानी इंदिरा का किरदार निभाएंगी। खास बात यह है कि वह इंदिरा के किरदार और इमरजेंसी के हालात को और बेहतर तरीके से समझने के लिए जल्द ही प्रयागराज आने वाली हैं।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 07:15 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 12:40 AM (IST)
इमरजेंसी पर फिल्म बना रही अभिनेत्री कंगना रनौत आएंगी प्रयागराज, कांग्रेस नेता ने कहा- शहर में घुसने नहीं देंगे
कांग्रेस ने कंगना को प्रयागराज में नहीं घुसने देने का एलान किया है तो भाजपा कंगना के पक्ष में है

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। अपने दमदार अभिनय के साथ विवादित बयान की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली चर्चित अभिनेत्री कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी द्वारा 46 साल पहले लागू आपातकाल पर फिल्म बनाने जा रही हैं। इसके लिए वह अगस्त के तीसरे सप्ताह में प्रयागराज भी आएंगी। हालांकि, कांग्रेस ने कंगना को प्रयागराज में नहीं घुसने देने का एलान किया है तो भाजपा कंगना के पक्ष में खड़ी है।

प्रयागराज आकर इंदिरा से जुडे़ स्थलों को देखेंगी अभिनेत्री

कंगना ने पिछले दिनों यह एलान किया कि वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक पर बनने जा रही एक फिल्म में आयरन लेडी यानी इंदिरा का किरदार निभाएंगी। खास बात यह है कि वह इंदिरा के किरदार और इमरजेंसी के हालात को और बेहतर तरीके से समझने के लिए जल्द ही प्रयागराज आने वाली हैं। इसका जिम्मा मुंबई के एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को दी गई है। इवेंट कंपनी का दावा है कि कंगना 25 अगस्त के आसपास दो दिनों के लिए प्रयागराज आएंगी। कंगना इस दौरान इंदिरा की जन्मस्थली से लेकर उनके विवाह स्थल, स्कूल और घर को देख सकती हैं। इंदिरा के खिलाफ फैसला देने वाले हाईकोर्ट के दिवंगत जस्टिस जगमोहन लाल सिन्हा के परिवार वालों से मुलाकात कर सकती हैं। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय से जुड़ीं एक शिक्षिका के घर भी जा सकती हैं। इसके अलावा संगम के पवित्र गंगा जल से आचमन करने के बाद काफी हाउस जाएंगी। फिर शहर के एक नामी आईटी संस्थान में भावी टेक्नोक्रेट्स से संवाद भी कर सकती हैं। विवादों से बचने के लिए वह प्रयागराज के बजाय वाराणसी में फिल्म इमरजेंसी को लेकर मीडिया से मुखातिब हो सकती हैं।

कांग्रेस और भाजपा नेताओं के विरोधी बयान

वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बताया कि भारत रत्न इंदिरा गांधी ने दुनिया का इतिहास नहीं भूगोल बदलकर बांग्लादेश को जन्म दिया। हरित क्रांति से हर पेट को निवाला दिया। यदि उनके जीवन का मान मर्दन होता है तो इसका पुरजोर विरोध करेंगे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबा अभय अवस्थी कहते हैं कि कंगना भाजपा की जासूस हैं। इस फिल्म का उपयोग वर्तमान सरकार इमरजेंसी में पूर्व प्रधानमंत्री को खलनायक बनाकर कर रही है। कंगना को शहर में आने ही नहीं दिया जाएगा। प्रदेश सचिव मुकुंद तिवारी ने भी विरोध जताया है। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी का कहना है कि आपातकाल की सच्चाई जनता के सामने लाने पर कांग्रेस यह ड्रामा कर रही है।

chat bot
आपका साथी