Abhishek Murder Case: जिन दोस्तों के साथ रोज बैठकबाजी करता था, उन्‍होंने ही की थी उसकी हत्‍या

Abhishek Murder Case पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद राहुल को पकड़ लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई लेकिन वह कुछ नहीं बता रहा है। उसका यही कहना है कि बात विवाद के दौरान अचानक धीरज ने लाठी उठाई और उसके सिर पर मार दिया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 03:09 PM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 03:09 PM (IST)
Abhishek Murder Case: जिन दोस्तों के साथ रोज बैठकबाजी करता था, उन्‍होंने ही की थी उसकी हत्‍या
प्रयागराज के थरवई में अभिषेक की उसी के दोस्‍तों ने हत्‍या की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज में थरवई थाना क्षेत्र के पड़िला गांव में रविवार शाम हुई अभिषेक यादव उर्फ राजू की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि आरोपित उसके मित्र थे। रोज वह उन लोगों के साथ बैठकबाजी करता था। शराब की पार्टी भी आए दिन उनके बीच होती थी। यह बात गांव के साथ ही सभी के घरवाले भी जानते थे और रोज-रोज शराब पीकर घर आने का परिवारजन विरोध भी करते थे।

अक्सर होती थी तू-तू, मै-मै
पड़िला गांव निवासी रामचंद्र यादव का अभिषेक यादव (30) प्राइवेट वाहन चलाता था। गांव के ही धीरज यादव, राहुल मौर्या व अन्य कुछ लोगों के साथ उसकी गहरी दोस्ती थी। शराब पीने के दौरान अक्सर उनके बीच किसी न किसी बात को लेकर तू-तू, मै-मै होती रहती थी। हालांकि कभी मामला मारपीट तक नहीं पहुंचता था। कई बार तो ग्रामीणों ने भी उनके बीच विवाद सुना था। ग्रामीणों का कहना है कि वे छोटी-छोटी बात पर ही पीने के बाद विवाद कर लेते थे।

कुछ नहीं बता पा रहा राहुल
पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद राहुल को पकड़ लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई, लेकिन वह कुछ नहीं बता रहा है। उसका यही कहना है कि बात विवाद के दौरान अचानक धीरज ने लाठी उठाई और उसके सिर पर मार दिया। यह देखकर वह घबरा गया और भाग निकला। इसके बाद क्या हुआ कुछ नहीं मालूम। उसने खुद को इसमें शामिल होने से भी इंकार कर दिया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि धीरज के साथ राहुल ने भी अभिषेक की पिटाई की थी। धीरज की गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला साफ हो जाएगा।
 

chat bot
आपका साथी