जिले में हिस्ट्रीशीटरों की नए सिरे से बनी सूची, रखी जाएगी नजर Prayagraj News

एडीजी जोन प्रेम प्रकाश का कहना है कि हिस्ट्रीशीटरों पर नजर रखने के लिए जोन के सभी पुलिसकर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। स्पष्ट कहा गया है कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। हिस्ट्रीशीटरों का पूरा विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाए।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:32 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 08:32 AM (IST)
जिले में हिस्ट्रीशीटरों की नए सिरे से बनी सूची, रखी जाएगी नजर Prayagraj News
हिस्ट्रीशीटरों का पूरा विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाए।

प्रयागराज,जेएनएन। हिस्ट्रीशीटरों और पुराने बदमाशों की एक बार फिर नए सिरे से सूची तैयार की गई है। इन पर निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। पता किया जा रहा है कि ये हिस्ट्रीशीटर इस समय कहां हैं और क्या कर रहे हैं। इनके परिवार के लोगों से पूछताछ कर पुलिस रजिस्टर में इसका पूरा विवरण दर्ज कर रही है। साथ ही बीट सिपाहियों को इनके घरों पर नजर रखने को कहा गया है।

दुष्कर्म के आरोपितों की खास निगरानी

दुष्कर्म के मामले में जो नामजद हुए हैं। उनके बारे में भी पता किया जा रहा है। अगर अारोपित जेल में है तो कोई बात नहीं, लेकिन जमानत पर अगर बाहर है तो उस पर खास निगरानी की जा रही है। उसकी हर गतिविधियों पर पुलिस ने नजर जमा रखी है। उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल की जा रही है।

हर माह होगी समीक्षा

हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। किस प्रकार उन पर निगरानी की जा रही है। इसे लेकर जोन के प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर, महोबा, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर जनपद के पुलिस अधिकारी हर माह समीक्षा करेंगे। इसके बाद एडीजी जोन प्रेम प्रकाश इसकी समीक्षा करेंगे। इसमें जिस भी थाना और चौकी प्रभारी की लापरवाही सामने आई, उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।

लोगों से लिया जाएगा सहयोग

पुलिस हिस्ट्रीशीटरों के बारे में लोगों का भी सहयोग लेगी। इसमें हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों के बारे में थोड़ा भी संदेह होने पर तत्काल सूचना देने की बात कही जाएगी। साथ ही उनके मिलने कोई आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के आने की भी सूचना देने की अपील की जाएगी।

पुलिसकर्मियों को दिए गए विशेष निर्देश

एडीजी जोन प्रेम प्रकाश का कहना है कि हिस्ट्रीशीटरों पर नजर रखने के लिए जोन के सभी पुलिसकर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। स्पष्ट कहा गया है कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। हिस्ट्रीशीटरों का पूरा विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाए।

chat bot
आपका साथी