किसान मेले में 2211 लोगों को दिए गए 37.25 करोड़ लोन Prayagraj News

किसानों को बाजार संबंधी सभी जानकारियां मिलेंगी। एप का नाम बड़ौदा किसान है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर इसे एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 09:25 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 09:25 PM (IST)
किसान मेले में 2211 लोगों को दिए गए 37.25 करोड़ लोन Prayagraj News
किसान मेले में 2211 लोगों को दिए गए 37.25 करोड़ लोन Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन : बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से बुधवार को केपी कम्युनिटी सेंटर में आयोजित मेगा किसान मेले में 2211 लोगों को करीब 37.25 करोड़ के लोन दिए गए। मेले में जुटे किसानों, उद्यमियों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंक एवं सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।

मुख्य अतिथि बैंक के कारपोरेट कार्यालय के महाप्रबंधक-मुख्य समन्वय रजनीश शर्मा व लखनऊ अंचल प्रमुख महाप्रबंधक डॉ. रामजस यादव ने कहाकि विश्व खाद्य दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। किसान एप को लांच करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि इससे किसानों को बाजार संबंधी सभी जानकारियां मिलेंगी। एप का नाम बड़ौदा किसान है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर इसे एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। क्षेत्रीय प्रमुख दिवाकर पी सिंह ने मुद्रा योजना, लघु सूक्ष्म मध्यम उद्यम, ट्रैक्टर ऋण आदि की जानकारी दी। श्रेष्ठ किसानों, ग्राहकों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शाखा प्रबंधकों को भी सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ प्रबंधक (मार्केटिंग) संजीव कुमार भाष्कर ने बताया कि केसीसी ऋण के तहत 1688 लोगों को 12.79 करोड़, फूड एवं एग्रो में 75 लोगों को 6.97 करोड़, 25 स्वयं सहायता समूहों को 1.25, रिटेल ऋण के तहत 16 लोगों को तीन करोड़, आटो लोन के तहत 44 लोगों को 2.97 करोड़, एमएसएमई में 58 लोगों को 3.83 करोड़ के ऋण स्वीकृत किए गए। कार्यक्रम में उप क्षेत्रीय प्रबंधक पीपी यादव, जिला अग्रणी प्रबंधक ओएन सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी