इलाहाबाद में 30 शिक्षक बर्खास्त, 16 के प्रमाणपत्र फर्जी

पहले इन्हें पंजीकृत डाक से 1 जून, फिर 24 जून को नोटिस भेजी गई, नोटिस का जवाब सिर्फ दो शिक्षकों ने ही दिया।

By amal chowdhuryEdited By: Publish:Tue, 12 Sep 2017 11:41 AM (IST) Updated:Tue, 12 Sep 2017 02:55 PM (IST)
इलाहाबाद में 30 शिक्षक बर्खास्त, 16 के प्रमाणपत्र फर्जी
इलाहाबाद में 30 शिक्षक बर्खास्त, 16 के प्रमाणपत्र फर्जी

इलाहाबाद (जागरण संवाददाता)। लगातार गैरहाजिर चल रहे प्राइमरी स्कूलों के 30 शिक्षक बर्खास्त कर दिए गए हैं। इनकी खोज खबर के लिए दो बार कारण बताओ नोटिस भेजा गया लेकिन सिर्फ दो को छोड़ अन्य ने कोई जवाब नहीं दिया। ऐसे में विभाग ने इनकी सेवा समाप्त कर दी। इसके अलावा 16 और शिक्षकों के प्रमाणपत्र जांच में फर्जी पाए गए हैं। अभी इन सभी का वेतन रोक दिया गया है। प्रमाणपत्र फर्जी मिलने से इनकी भी नौकरी पर खतरा मंडराने लगा है।

जिले के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों से 32 शिक्षक काफी समय से अनुपस्थित चल रहे थे। जांच में यह बात पकड़ में आने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन शिक्षकों के आवासीय पते पर नोटिस भेजा। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि इन 32 शिक्षकों को जवाब देने के लिए दो बार मौका दिया गया।

यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में दुष्कर्म पीड़िता पर एसिड अटैक, हालत गंभीर

पहले इन्हें पंजीकृत डाक से 1 जून, फिर 24 जून को नोटिस भेजी गई। नोटिस का जवाब सिर्फ दो शिक्षकों ने ही दिया। जवाब नहीं देने वाले 30 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। बीएसए ने बताया कि 16 अन्य शिक्षकों को फर्जीवाड़ा करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन शिक्षकों ने मध्य प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय के असत्य एवं फर्जी अंक एवं प्रमाणपत्र लगाए हैं।

इन शिक्षकों पर गिरी गाज:

- प्रिया जायसवाल, सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बेलहरा

- रत्नेश कुमार, सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय हरिपुर

- आशीष तिवारी, प्राथमिक विद्यालय जगुआ

- सनू चौधरी, प्राथमिक विद्यालय मिश्री

- अरविंद कुमार, प्राथमिक विद्यालय रानीपुर

- रीता यादव, सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय शकलपुर

- अंजूरानी, प्राथमिक विद्यालय रेथहू

- विनय कुमार प्रजापति, प्राथमिक विद्यालय डांडी

- आस्था श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय बैजपुर

- अनुपमा मेहता, मूषपुर

- सुनील कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय अरई

- विवेक कुमार, उपाध्याय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़

- अनिल कुमार पटेल, प्राथमिक विद्यालय माडो

- अरविंद कुमार, प्राथमिक विद्यालय नदौरा

- उमर फारूक, प्राथमिक विद्यालय बड़ोखर

- रीता देवी, प्राथमिक विद्यालय बरहुला

- हंसराज जैसवार, प्राथमिक विद्यालय गुलौर

- मंजूलता वर्मा, प्राथमिक विद्यालय बख्शीकला

- कृष्ण कुमार मिश्र, प्राथमिक विद्यालय गरुआ जसरा

- विजय कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय भरारी

- आदेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय अहिराना

- अनीता, प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर

- मधु आर्या, प्राथमिक विद्यालय घांटी

- सुनीता देवी, प्राथमिक विद्यालय कचरा अहिरान

- राशिलता, प्राथमिक विद्यालय कमईपुर

- शमा रानी, प्राथमिक विद्यालय जाजापुर

- अंकित जायसवाल, प्राथमिक विद्यालय खिटिरिया

- मीनाक्षी सिंह, प्राथमिक विद्यालय गिघौरा

- कीर्ति मिश्र, प्राथमिक विद्यालय छोटी कांटी जसरा

- पुष्पा यादव, प्राथमिक विद्यालय गैलहन फूलपुर

यह भी पढ़ें: आतंकी सैफुल्लाह के करीबी की तलाश में एटीएस पहुंची उन्नाव

chat bot
आपका साथी