बैंक अफसर बन की ठगी

इलाहाबाद : साइबर शातिरों की ठगी लगातार बढ़ती जा रही है। करेली के गौस नगर में रहने वाले मो. जमील के ख

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 01:00 AM (IST)
बैंक अफसर बन की ठगी
बैंक अफसर बन की ठगी

इलाहाबाद : साइबर शातिरों की ठगी लगातार बढ़ती जा रही है। करेली के गौस नगर में रहने वाले मो. जमील के खाते से ठगों ने ऑनलाइन खरीदारी कर एक लाख दस हजार रुपये का चूना लगा दिया। दो दिन पहले जमीन के मोबाइल पर कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और पीएनबी के खाते की डिटेल पूछी। उसने कहा कि जानकारी न देने पर खाता ब्लाक कर दिया जाएगा। जमील ने जानकारी दे दी। शुक्रवार की रात जमील के मोबाइल पर ऑनलाइन खरीदारी का मैसेज आया। इसमें कई एयर टिकट भी बुक कराए गए। जमील ने बैंक के साथ पुलिस अधिकारियों को तहरीर दी है। उनका कहना है कि दिल्ली के नंबर से काल आई थी।

chat bot
आपका साथी