सुराग मिले, नोएडा और पटना जाएगी एसटीएफ

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : डॉ. बंसल हत्याकांड के प्राइम सस्पेक्ट आलोक सिन्हा को नोएडा में देखे जाने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jun 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jun 2017 01:01 AM (IST)
सुराग मिले, नोएडा और पटना जाएगी एसटीएफ
सुराग मिले, नोएडा और पटना जाएगी एसटीएफ

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : डॉ. बंसल हत्याकांड के प्राइम सस्पेक्ट आलोक सिन्हा को नोएडा में देखे जाने के कुछ सुराग मिले हैं। वह पहले भी नोएडा के एक सेक्टर में पत्‍‌नी के साथ रहा था। अब फिर से आलोक नोएडा में रहकर दिल्ली में अपनी गतिविधियां संचालित करने लगा है। यह सुराग पटना, बिहार में रहने वाले उसके एक रिश्तेदार से मिला है। अब एसटीएफ नोएडा और पटना जाने की तैयारी में है।

चैंबर में घुसकर डॉक्टर एके बंसल को गोलियों से भूनने वाले शूटरों का अब तक सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस की तीन टीमों के साथ एसटीएफ भी जांच कर रही है। अब तक की जांच में पटना का रहने वाला एडमिशन माफिया आलोक सिन्हा प्राइम सस्पेक्ट माना गया है। कई महीनों से एसटीएफ उसकी तलाश में भटक रही है। आलोक सिन्हा को डॉ. बंसल ने जेल भिजवाया था। 50 लाख रुपये के लेनदेन का विवाद था। जेल में उसने कई अपराधियों और शूटरों से डॉ. बंसल का कत्ल कराने की बात थी। एसटीएफ की जांच में यह तथ्य सामने आया है। जमानत मिलने के बाद आलोक ने अपने मोबाइल नंबर बंद कर दिए थे। आलोक सिन्हा के रिश्ते सीतापुर रोड, लखनऊ स्थित यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से भी जुड़े पाए गए हैं। आलोक की तलाश में एसटीएफ एक बार पटना का चक्कर काट चुकी है। अब रिश्तेदारों से पता चला है कि वह नोएडा में रहने लगा है। एसटीएफ नए सिरे उसकी तलाश में नोएडा जाने की तैयारी में है। एक टीम पटना भी जाएगी ताकि रिश्तेदारों से और पुख्ता जानकारी हासिल की जा सके। सीओ एसटीएफ प्रवीण सिंह चौहान का कहना है कि आलोक सिन्हा को तलाशा जा रहा है। कुछ सुराग मिले हैं, टीमें लगीं हैं। उसके पकड़े जाने पर ही रहस्य से पर्दा उठ सकेगा।

chat bot
आपका साथी