गरीबों के लिए काम कर रही मोदी सरकार

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : मोदी सरकार गरीबों की है। गरीबों व पिछड़ों को अधिकार, सम्मान दिलाने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 May 2017 01:45 AM (IST) Updated:Tue, 30 May 2017 01:45 AM (IST)
गरीबों के लिए काम कर रही मोदी सरकार
गरीबों के लिए काम कर रही मोदी सरकार

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : मोदी सरकार गरीबों की है। गरीबों व पिछड़ों को अधिकार, सम्मान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिनरात काम कर रहे हैं। उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई योजनाएं शुरू हुई हैं। यही कारण है कि भाजपा इस वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मना रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यह बातें कहीं। उन्होंने सोमवार को भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज में केंद्र सरकार के तीन साल पूरा होने पर लगी 'मोदी फेस्ट' नामक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया व कहा कि प्रधानमंत्री मोदी युवाओं, महिला, सैनिक, बुजुर्ग सबका मान बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।

प्रदेश की योगी सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि चुनाव में जितने वादे किए गए हैं, उसे समय से पहले पूरा किया जाएगा। बोले कि भूमाफिया, गुंडा, भ्रष्टाचारी सभी प्रदेश छोड़ दें या सुधर जाएं। क्योंकि, यूपी की जनता के अच्छे दिन आ गए हैं। अब उनकी मनमानी नहीं चलेगी। केशव प्रसाद मौर्या ने सर्किट हाउस में इलाहाबाद, कौशांबी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्त, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, सुबोध सिंह, अनुज कुशवाहा, शैलतनया श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, शनु भंट्ट, नवीन दीक्षित, मुरारीलाल अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, गिरि बाबा आदि मौजूद रहे।

--------

मोदी का कटआउट बना सेल्फी प्वाइंट

प्रदर्शनी के बीच में लगा प्रधानमंत्री मोदी का कटआउट सेल्फी प्वाइंट बना है। प्रदर्शनी में आने वाले भाजपाई व आम लोग कटआउट के साथ सेल्फी ले रहे हैं। अलग-अलग स्टालों में मन की बात, नारी सशक्तीकरण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, डिजीटल इंडिया, मेक इन इंडिया, सशक्त गांव खुशहाल गरीब, उज्ज्वला गैस योजना, सड़कों का निर्माण, पुल निर्माण जैसे कार्यो को अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया गया। वहीं मोदी एप, भीम एप, मैजिक शो के जरिए लोगों को आकर्षित किया जा रहा है। प्रदर्शनी 31 मई तक रहेगी।

------------

पात्रों को मिले योजनाओं का लाभ

इलाहाबाद : अधिकारी संवेदनशील होकर जनहित में कार्य करें। गरीबों के लिए बनी योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले यह सुनिश्चित किया जाए। इसमें लापरवाही हुई तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने सरकिट हाउस में सोमवार को मृत्यु एवं अंत्येष्टि सहायता योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक देने के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह बातें कही। उन्होंने सभी अधिकारियों से जन समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण शीघ्र करने का निर्देश दिया। कहा कि जनता के लिए हो रहे कार्यो की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाए, ताकि वह अपने स्तर पर उसे लागू करें। केशव ने 11 पात्रों को चेक दिया। इसमें नत्थन देवी, रामदुलारी, मालती देवी को 1,15000 का चेक मिला। त्रिलोकी नाथ, बसंती देवी, रीतादेवी, मेवालाल, कबूतरा देवी, शिवशकर, सकीना तथा बीटान को 2,25,000 का चेक मिला।

----------

मंडी शुल्क समाप्ति को ज्ञापन :

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार कल्याण समिति के बैनर तले व्यापारियों ने मंडी शुल्क समाप्त करने के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को ज्ञापन सौंपा। कहा कि इसे जीएसटी के अंतर्गत लाया जाए। समिति के अध्यक्ष सतीशचंद्र केसरवानी ने व्यापारियों को भय मुक्त माहौल देने की मांग की। समिति संयोजक संतोष कुमार पनामा ने कहा कि मंडी शुल्क व्यापारियों के लिए अभिशाप है। प्रमिल केसरवानी, मक्खनलाल, रमेश चंद्र केसरवानी, विनोद व ऋषि अग्रवाल, प्रेमचंद्र रस्तोगी, कैलाश खत्री आदि रहे।

chat bot
आपका साथी