घंटे भर में पहुंच सकेंगे वाराणसी

जासं, इलाहाबाद : आने वाले दिनों में रामबाग होकर वाराणसी जाना आसान हो जाएगा। इस रूट पर एक से डेढ़ घंट

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 08:21 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 08:21 PM (IST)
घंटे भर में पहुंच सकेंगे वाराणसी

जासं, इलाहाबाद : आने वाले दिनों में रामबाग होकर वाराणसी जाना आसान हो जाएगा। इस रूट पर एक से डेढ़ घंटे में वाराणसी की यात्रा की जा सकेगी। इसके लिए सोमवार को प्रधानमंत्री ने वाराणसी में ट्रैक डबल करने और विद्युतीकरण का शिलान्यास किया।

अभी सड़क मार्ग से इलाहाबाद से वाराणसी जाने में करीब तीन घंटे लग जाते हैं। वहीं 110 किलोमीटर की दूरी ट्रेन के जरिए ढाई से तीन घंटे में पूरी होती है। चूंकि इलाहाबाद से वाराणसी के लिए रामबाग होते हुए सिंगल ट्रैक है। इसलिए ट्रेनों के संचालन में परेशानी होती है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रेलवे की दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया। वाराणसी से इलाहाबाद रेल रूट को डबल किया जाएगा और इस रूट का विद्युतीकरण किया जाएगा। यह काम 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा। रूट डबल होगा और गंगा नदी पर एक और पुल बनाया जाएगा। यह काम पूरा होने पर इलाहाबाद से वाराणसी का सफर एक से डेढ़ घंटे में पूरा किया जा सकेगा। वाराणसी में हो रहे इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट इलाहाबाद जंक्शन पर भी किया गया। यहां पर भी तमाम दर्शकों ने प्रधानमंत्री का कार्यक्रम देखा।

chat bot
आपका साथी