बेरोजगारी को राष्ट्रीय मुद्दा बनाएं राजनैतिक पार्टियां

जासं, इलाहाबाद : बढ़ती बेरोजगारी और अपराध आदि मुद्दे पर सोमवार को दिशा छात्र संगठन और नवजवान छात्र स

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 08:00 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 08:00 PM (IST)
बेरोजगारी को राष्ट्रीय मुद्दा बनाएं राजनैतिक पार्टियां

जासं, इलाहाबाद : बढ़ती बेरोजगारी और अपराध आदि मुद्दे पर सोमवार को दिशा छात्र संगठन और नवजवान छात्र संगठन ने इलाहाबाद विवि के कला संकाय में मार्च निकाला। जनजागरूकता जनएकजुटता सप्ताह के तहत आयोजित इस कार्यकम में अंध राष्ट्रवाद और नकली देशभक्ति पर सवाल उठाया गया। छात्रों का कहना है कि आये दिन बेरोजगारी से तंग आकर नवजवान आत्महत्या कर रहे हैं। केंद्र व राज्य सरकारों के पास युवाओं की समस्याओं को दूर करने का कोई एजेंडा नहीं है। किसी राजनैतिक पार्टी ने बेराजगारी को अपना राजनैतिक मुद्दा नहीं बनाया है। इसे प्रमुख बड़ी पार्टियों को अपने प्रमुख एजेंडे में शामिल करना चाहिए। छात्रों ने कहा कि शिक्षा बिकाऊ माल में तब्दील की जा रही है, लेकिन शिक्षा की गुणवत्ता पर कोई बहस नहीं हो रही है। इस दौरान शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम में कला अंगद, प्रसून, विकास, प्रतिभा, नीशू, अंजलि, उमेश आदि रहे।

chat bot
आपका साथी