राजनीतिक भागीदारी बढ़ाएगा स्वर्णकार समाज

जासं, इलाहाबाद : 'न किसी नेता के पीछे चलेंगे, न अधिकार के लिए किसी के सामने हाथ फैलाएंगे। बल्कि एकजु

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 01:18 AM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 01:18 AM (IST)
राजनीतिक भागीदारी बढ़ाएगा स्वर्णकार समाज

जासं, इलाहाबाद : 'न किसी नेता के पीछे चलेंगे, न अधिकार के लिए किसी के सामने हाथ फैलाएंगे। बल्कि एकजुट होकर अपनी शक्ति का एहसास कराएंगे, ताकि राजनीतिक दल खुद हमारे पास चलकर आएं' यह प्रण लिया है स्वर्णकार समाज ने। सामाजिक व राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने को स्वर्णकार ने समाज एकजुट होकर आवाज बुलंद करने का जज्बा प्रकट किया है। मौका था स्वर्णकार विचार मंच के प्रांतीय अधिवेशन का। मंगलवार को तुलारामबाग स्थित केशरी भवन में आयोजित अधिवेशन में भावी रणनीति पर व्यापक मंथन हुआ।

मुख्य अतिथि बनवारीलाल सोनी ने कहा कि शिक्षा विकास की कुंजी है। परंतु स्वर्णकार समाज में अपेक्षानुरूप शिक्षा का अभाव है, जिसे दूर करना होगा। प्रदेश अध्यक्ष इंजी. लक्ष्मणजी स्वर्णकार ने कहा कि हमारा प्रयास समाज की हर उपजाति को जोड़कर अपनी शक्ति बढ़ाना है। अभी तक 61 जनपदों का भ्रमण करके राजपूत, मेड़, सोनी, श्रीमाली, रस्तोगी, पंजाबी आदि जातियों को जोड़ने का सफल प्रयास किया है। साथ ही मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा खत्म करने, बेरोजगारों को रोजगार देने की वकालत की। इस दौरान 18 मंडलों के अध्यक्षों ने शपथ ग्रहण की। विशिष्ट अतिथि भवरलाल माहेच ने कहा कि एकजुट होकर ही हम अधिकार व सम्मान प्राप्त कर सकते हैं। संचालन गोपीनाथ दास स्वर्णकार ने किया।

chat bot
आपका साथी