थैला हम सबको प्यारा, पॉलीथिन से करो किनारा

जासं, इलाहाबाद: गंगा बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज रसूलाबाद के विद्यार्थियों ने पॉलीथिन के खिलाफ जन जा

By Edited By: Publish:Sat, 06 Feb 2016 01:54 AM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2016 01:54 AM (IST)
थैला हम सबको प्यारा, पॉलीथिन से करो किनारा

जासं, इलाहाबाद: गंगा बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज रसूलाबाद के विद्यार्थियों ने पॉलीथिन के खिलाफ जन जागरुकता रैली निकाली। कपडे़ के थैले बांटकर पॉलीथिन प्रयोग न करने की अपील की।

कालेज प्रांगण से निकाली गई रैली मेंहदौरी, गंगा दर्शन कालोनी से होते हुए कालेज पर समाप्त हुई। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने, थैला है हम सबको प्यारा, पॉलीथिन से करो किनारा, पॉलीथिन हटाना है पर्यावरण बचाना है, ग्रीन इलाहाबाद क्लीन इलाहाबाद के नारे से स्वच्छता का संदेश दिया। नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। इतना ही नहीं लोगों को कपडे़ का थैला बांटकर पॉलीथिन से दूरी बनाने की अपील की गई। रैली में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान प्रमुख रूप से हिमांशु शर्मा, आदित्य तिवारी, सौरभ सिंह, मोहित, ज्ञान प्रकाश, प्रशांत, इंतजार, प्रशांत व विपिन तिवारी ने लोगों को जागरूक किया। रैली का नेतृत्व प्रधानाचार्य विजय शंकर त्रिपाठी व रत्‍‌नेश चंद्र पांडेय ने किया। इस अवसर पर राकेश त्रिपाठी, प्रेम नारायण मिश्रा, अरविंद सिंह, दिनकर दुबे, शशिकांत, प्रकाश चंद शर्मा, डी के तिवारी, संजय शर्मा, जेपी त्रिपाठी, आलोक सक्सेना, शिवा मणि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी