उत्कृष्ट कार्य को पांच जवान सम्मानित

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के 59वें स्थापना दिवस समापन समारोह में पांच जव

By Edited By: Publish:Sat, 05 Sep 2015 01:05 AM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2015 01:05 AM (IST)
उत्कृष्ट कार्य को पांच जवान सम्मानित

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के 59वें स्थापना दिवस समापन समारोह में पांच जवानों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजित भव्य परेड की सलामी उत्तर मध्य रेलवे के जीएम अरुण सक्सेना ने ली।

रेलवे सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे का 59वां स्थापना दिवस सप्ताह विगत 29 अगस्त से मनाया जा रहा था। इस दौरान अधिकारियों और जवानों ने पौधरोपण, रक्तदान, साफ सफाई, जागरूकता आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया। शुक्रवार को स्थापना दिवस का समापन हुआ। इस दौरान उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में भव्य परेड का आयोजन किया गया जिसकी सलामी महाप्रबंधक अरुण सक्सेना ने ली। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले एएसआइ मिथिलेश यादव, एएसआइ मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल विजया कुमारी, कांस्टेबल रामशरण यादव और जगत नारायण को सम्मानित किया। जीएम ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों की सराहना करते कहा कि रेलवे सुरक्षा में अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है। सुधार की प्रक्रिया नियमित चलेगी, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। आरपीएफ के आइजी एनके सक्सेना, डीआरएम इलाहाबाद वीके त्रिपाठी, चीफ इंजीनियर सतीश कुमार, डीआइजी अजय सादानी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी