ध्वस्तीकरण दस्ते पर पथराव, कई घायल

जासं,इलाहाबाद : अधिकतम बाढ़ स्तर (एचएफएल) में राजकीय आस्थान की भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर बनाई गई बाउं

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 01:01 AM (IST)
ध्वस्तीकरण दस्ते पर पथराव, कई घायल

जासं,इलाहाबाद : अधिकतम बाढ़ स्तर (एचएफएल) में राजकीय आस्थान की भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर बनाई गई बाउंड्री वाल को ढहाने पहुंचे एडीए और नगर निगम के दस्ते पर बुधवार को ढहररिया में जमकर पथराव हुआ। इससे एसडीएम (सदर) एके सिंह, क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज वीरेंद्र कुमार और नगर निगम की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। दो कर्मचारियों के पैर में पत्थर लगने से चोट भी आई। घटना से अफरातफरी मची रही। एडीए की ओर से हमलावरों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

ढहररिया के रहने वाले अच्चू यादव और उनके साथियों द्वारा वहीं राजकीय आस्थान की भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग करके लोगों को बेचा जा रहा है। इन लोगों द्वारा प्लाटिंग करके बाउंड्री वाल भी बनवाई जा रही है। मामले की जानकारी होने पर डीएम भवनाथ सिंह ने एसडीएम, सीओ और एडीए के जोनल अधिकारी (जेडओ) आलोक कुमार पांडेय को संयुक्त रूप से ध्वस्तीकरण कार्रवाई करने के लिए कहा था। तीनों अफसर बुधवार दोपहर में कई थानों की पुलिस फोर्स, पीएसी और प्रवर्तन दल के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी ने बाउंड्रीवाल ढहाना शुरू किया तो स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी। पहले लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो एक तरफ से ईट-पत्थर चलने लगे। इससे अफरातफरी मच गई। अधिकारी और कर्मचारी भागकर अपने को सुरक्षित किया। हालांकि, पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभालते हुए लोगों को दौड़ाया तो भगदड़ मच गई। पथराव बंद हुआ तो जेसीबी फिर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की, लेकिन उसकी हाइड्रोलिक पाइप फट गई। हाइड्रोलिक पाइप के फट जाने के बाद चालक जेसीबी लेकर वापस आने लगा। तो कुछ दूर पर फिर पथराव शुरू हो गया। पुलिस ने किसी तरह से चालक को बचाया। इस बीच, नगर निगम का अतिक्रमण निरोधी दस्ता प्रभारी अधिकारी एसएल यादव के नेतृत्व में पहुंचा, लेकिन फिर कार्रवाई नहीं हो सकी। अधिकारी दस्ते के साथ वापस लौटने लगे, तभी लोगों ने फिर से पथराव कर दिया। इससे सीओ के बोलेरो गाड़ी का पीछे सीसा टूट गया। जेडओ के सिर के बगल से एक पत्थर निकलते हुए एसडीएम के जीप में जाकर लगा और उनकी गाड़ी का भी सीसा क्षतिग्रस्त हो गया। नगर निगम की भी एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

-----------------

एचएफएल और राजकीय आस्थान की भूमि पर निर्माण नहीं हो सकता। फिर भी अच्चू यादव अपने सहयोगियों संग अवैध प्लाटिंग करके लोगों को बेच रहा था। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी जा रही है।

आलोक कुमार पांडेय, जोनल अधिकारी एडीए।

chat bot
आपका साथी