साइबर शातिरों ने शिक्षक को लगाया चूना

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : पुलिस की तमाम कवायदों के बावजूद साइबर अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

By Edited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 09:43 PM (IST) Updated:Mon, 24 Nov 2014 09:43 PM (IST)
साइबर शातिरों ने शिक्षक को लगाया चूना

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : पुलिस की तमाम कवायदों के बावजूद साइबर अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कभी व्यापारी तो कभी छात्र निशाना बन रहे हैं। इस बार साइबर शातिरों ने एक शिक्षक को 35 हजार रुपये का चूना लगा दिया है। शिवकुटी थानाक्षेत्र के गोविंदपुर निवासी अजय पाल एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। 21 नवंबर की दोपहर उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कर्मचारी बताते हुए उनसे एटीएम कार्ड अपडेट करने की बात कही। इसी दौरान उसने शिक्षक को अपने झांसे में फंसा लिया और फिर खाता नंबर समेत अन्य जानकारी पूछ ली। सोमवार सुबह 11 बजे अजय पाल के मोबाइल पर मैसेज आया तो पता चला कि उनके खाते से 35 हजार रुपये निकल गए। बैंक जाकर पता किय तो जानकारी हुई कि उनके खाते से ऑनलाइन शापिंग हुई है। भुक्तभोगी ने शिवकुटी थाने में इसकी तहरीर दी है।

....

सरेराह छीना महिला का मोबाइल

इलाहाबाद : ट्रैफिक चौराहे के निकट रविवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने पल्लवी नामक महिला का मोबाइल छीनकर भाग निकले। म्योर रोड राजापुर निवासी टेंपो से उतरने के बाद पैदल घर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार युवकों ने मोबाइल छीनकर भाग निकले। महिला की तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

chat bot
आपका साथी